LSG vs GT: केएल राहुल की धीमी पारी टीम को ले डूबी, जीते हुए मैच में लखनऊ की हार | IPL 2023 LSG vs GT Gujarat Titans beat Lucknow Super Giants by 7 runs

LSG vs GT Match Score: केएल राहुल ने अर्धशतक जमाया लेकिन उनकी पारी में तेजी देखने को नहीं मिली। मुकाबला अंतिम ओवर तक चला गया।
Cricket
oi-Naveen Sharma

LSG
vs
GT
Match
Score:
गुजरात
टाइटंस
ने
लखनऊ
सुपर
जायंट्स
को
उनके
ही
घर
में
जाकर
मात
दे
दी।
लखनऊ
जीत
के
करीब
जाकर
मैच
हार
गई।
केएल
राहुल
का
धीमा
अर्धशतक
काम
नहीं
आया।
अगर
वह
थोड़ा
तेज
खेलते
तो
टीम
को
जीत
मिल
सकती
थी।
गुजरात
के
135
रनों
के
जवाब
में
लखनऊ
ने
128
रन
बनाये।
टॉस
जीतकर
गुजरात
के
कप्तान
हार्दिक
पांड्या
ने
पहले
बैटिंग
करने
का
निर्णय
लिया।
हालांकि
यह
फैसला
गलत
साबित
हो
गया।
गुजरात
के
ओपनर
बल्लेबाज
शुभमन
गिल
खाता
खोले
बिना
आउट
होकर
चलते
बने।
उनके
बाद
हार्दिक
पांड्या
और
रिद्धिमान
साहा
ने
पारी
को
संभाला।
पांड्या
और
साहा
ने
मिलकर
दूसरे
विकेट
के
लिए
अर्धशतकीय
भागीदारी
की।
साहा
47
रन
बनाकर
आउट
हो
गए।
उनके
बाद
अभिनव
मनोहर
3
रन
के
निजी
स्कोर
पर
चलते
बने।
इन
सबके
बीच
हार्दिक
पांड्या
क्रीज
पर
टिककर
खेले
और
एक
शानदार
फिफ्टी
जड़ने
में
सफल
रहे।
इसे
भी
पढ़ें-
IPL
2023:
चेन्नई
सुपर
किंग्स
को
लगा
बड़ा
झटका,
दिग्गज
खिलाड़ी
हुआ
बाहर
पांड्या
ने
4
छक्कों
और
2
चौकों
की
मदद
से
50
गेंदों
में
66
रनों
की
पारी
खेलते
हुए
गुजरात
टाइटंस
का
स्कोर
100
के
पार
पहुंचाने
में
मदद
की।
डेविड
मिलर
का
बल्ला
नहीं
चला।
वह
12
गेंदों
में
6
रन
बनाकर
आउट
हो
गए।
इस
तरह
धीमे
विकेट
पर
गुजरात
की
टीम
ने
6
विकेट
पर
135
रनों
का
स्कोर
खड़ा
किया।
क्रुणाल
पांड्या
और
स्टोइनिस
ने
लखनऊ
के
लिए
2-2
विकेट
झटके।
जवाबी
पारी
में
खेलते
हुए
लखनऊ
के
लिए
काइल
मेयर्स
और
केएल
राहुल
ने
धमाकेदार
शुरुआत
की।
दोनों
ने
पहले
विकेट
के
लिए
55
रन
जोड़े।
मेयर्स
इस
24
रन
बनाकर
चलते
बने।
उनके
बाद
क्रुणाल
पांड्या
और
राहुल
के
बीच
भागीदारी
हुई।
राहुल
ने
6
गेंदों
तक
खाता
नहीं
खोला
लेकिन
38
गेंदों
में
फिफ्टी
जमा
दी।
क्रुणाल
पांड्या
23
रन
बनाकर
आउट
हो
गए
लेकिन
राहुल
क्रीज
पर
बने
रहे।
अंत
में
राहुल
धीमे
हो
गया
और
मैच
आखिरी
ओवर
तक
चला
गया।
6
गेंदों
में
लखनऊ
को
12
रन
चाहिए
थे।
इस
दौरान
राहुल
61
गेंदों
में
68
रन
बनाकर
आउट
हो
गए।
उनके
बाद
स्टोइनिस
आते
ही
आउट
हो
गए
और
मैच
लखनऊ
से
दूर
चला
गया।
मोहित
शर्मा
के
इस
ओवर
में
4
रन
आये।
दो
रन
आउट
सहित
4
विकेट
गिरे।
लखनऊ
7
विकेट
पर
128
रन
तक
पहुँच
पाई।
Recommended
Video

IPL
2023:
Lucknow
के
कप्तान
KL
Rahul
के
नाम
T20
में
ये
खास
रिकॉर्ड,भारत
के
सबसे
तेज
|
वनइंडिया
हिंदी
English summary
IPL 2023 LSG vs GT Gujarat Titans beat Lucknow Super Giants by 7 runs
Source link