Prayers for peace and good rain on Eid | ईद पर अमनो-अमान और अच्छी बारिश की दुआ: दो फिल्मों पर बैन करने की मांग भी उठी, इमाम ने कहा- यह नाकाबिले बर्दाश्त – Betul News

बैतूल में आज ईद उल अजहा का मनाया गया। इस मौके पर मुख्य नमाज ईदगाह में अदा की गई। जबकि शहर के अलग-अलग क्षेत्रों की 12 मस्जिदों में भी ईद की विशेष नमाज अदा की गई।
.
इस मौके पर लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद पेश की। मुख्य नमाज के पहले यहां शहर की प्रमुख जामा मस्जिद के पेश इमाम ने देश में अमन और खुशहाली की दुआ करते हुए प्रशासन से दो फिल्मों पर बैन करने की मांग उठाई।
ईदगाह पर आज शहर भर के मुस्लिम जुटे। जहां उन्होंने अमन खुशहाली अच्छी बारिश की दुआ की। इस दौरान फिल्म हम दो हमारे बारह की कड़ी निंदा की गई। ईदगाह मैदान पर हर साल अदा की जाने वाली विशेष नमाज़ के पहले जामा मस्जिद के पेश इमाम मोहम्मद जावेद चिश्ती ने ईदगाह मैदान से कहा कि सियासी फिल्मो से हमे कोई सरोकार नही है लेकिन कुरआन की आयतों की गलत व्याख्या (तर्जुमा) कर हम दो हमारे बारह ,72 हूरे जैसी फ़िल्म बनाई गई है।
उन्होंने सवाल उठाया कि इस्लाम को आपने समझ क्या रखा है हम किसी पर इल्जाम नहीं लगाते यह वहां का मामला है कि किसे 72 हूरे मिलेंगी और किसे 100 अप्सराएं। उन्होंने आगे कहा कि हम मजहबे इस्लाम के मानने वाले है। हम हर चीज़ बर्दाश्त करते है लेकिन पाक कुरआन को लेकर बे अदबी बर्दाश्त नहीं कर सकते।
उन्होंने कहा की हर धर्म को चाहिए कि अपने धार्मिक ग्रन्थों को उसी मजबूती के साथ माने जैसे हम मान रहे है और यह हमें मानने का अधिकार है। हमने जिला प्रशासन से यह कहा है कि हम किसी सूबे की बात नही करते हम किसी जिले की बात नहीं करते लेकिन प्रशासन बैतूल में तो कम से कम इस ओर रोक लगाए। हमने यही मांग संजीदगी के साथ रखी है ओर हमें यकीन है कि जिला प्रशासन हमारी यह मांग पूरी करेगा।
बता दें की कुछ दिन पहले मुस्लिम युवकों ने भी जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर फिल्म पर रोक लगाने की मांग की थी।
देखें तस्वीरें…



Source link