Decibels can be measured on the spot | मौके पर ही माप सकेंगे डेसीबल: सीएम के आदेश के बाद पुलिस खरीद रही 55 नए साउंड मीटर, 31 हजार लाउड स्पीकर हटा चुकी है पुलिस – Bhopal News

मुख्यमंत्री बनने के बाद डॉ. मोहन यादव ने धर्मस्थलों और अन्य स्थानों पर अवैध लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए थे। इसके पालन के लिए मप्र पुलिस की प्रबंध शाखा 55 साउंड लेवल मीटर खरीदने जा रही है। इस खरीदी के बाद हर जिले में एक मीटर दिया जाएगा
.
आदेश के बाद पुलिस ने मप्र में 25 हजार से ज्यादा लाउड स्पीकर हटवाए। बीती 25 मई को मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक के बाद मप्र पुलिस ने 6 हजार लाउड स्पीकर और हटवा दिए हैं। इस आदेश के बाद प्रदेश के सभी जिलों से साउंड मीटर की जरूरत महसूस की जा रही थी।
इसके लिए कई एसपी ने पुलिस मुख्यालय के अफसरों से मांग भी की थी। मांग बढ़ते देख डीजीपी सुधीर सक्सेना ने पुलिस मुख्यालय की प्रबंध शाखा को प्रदेश के सभी थानों के लिए साउंड मीटर खरीदने के निर्देश दिए। इसके लिए प्रबंध शाखा ने एक टेंडर भी जारी कर दिया है। इससे पहले वर्ष 2020 में 50 साउंड मीटर खरीदे गए थे। तब एक साउंड मीटर की कीमत 261724 रुपए रखी गई थी।
ध्वनि सीमा डेसीबल में
ये हुए थे आदेश:
किसी भी तरह के धार्मिक स्थल या दूसरी जगहों पर निर्धारित मापदंड के मुताबिक ही लाउड स्पीकर या डीजे का इस्तेमाल हो सकेगा।
Source link