Increased traffic… Signals will be installed for the first time at 7 places including Kilol Park, Aura Mall Tiraha | जाम से मिलेगी निजात: बढ़ा ट्रैफिक… किलोल पार्क, ऑरा मॉल तिराहा सहित 7 जगह पर पहली बार लगेंगे सिग्नल – Bhopal News

बैरागढ़, होशंगाबाद रोड पर 5-5 सिग्नल लगेंगे
.
शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या कम करने के लिए 15 से ज्यादा चौराहों पर सिग्नल लगाए जाएंगे। इनमें से 7 से ज्यादा जगहों पर पहली बार सिग्नल लगाए जाएंगे। किलोल पार्क, ऑरा मॉल तिराहा, बावड़िया कलां, हलालपुरा और आशिमा मॉल पर पहली बार सिग्नल लगाए जाएंगे।
बैरागढ़ में 5, कोलार की सिक्स लेन पर 4, होशंगाबाद रोड पर 5 और बाणगंगा चौराहा पर सिग्नल लगेगा। प्रस्ताव तैयार हो चुका है। जल्द ही इन पर काम शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा बीआरटीएस के सभी हटाए गए सिग्नल दोबारा से लगाए जाएंगे। यहां पर जंक्शन को दोबारा से विकसित किया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने साल के अंत तक सभी चौराहों को विकसित करने का लक्ष्य रखा है।
बावड़िया कला और बोट क्लब तरफ शाम को बढ़ जाता है यातायात
- होशंगाबाद रोड: होशंगाबाद रोड पर बीआरटी कॉरिडोर से हटाए गए सिग्नल अब दोबारा लगाए जाएंगे। बागसेवनिया, बीयू चौराहा, बागसेवनिया पुलिस थाना चौराहा, मिसरोद में सिग्नल लगाए जाएंगे। आशिमा मॉल और एक निजी अस्पताल के पास नए सिग्नल लगाए जाएंगे।
- बैरागढ़ रोड: बैरागढ़ में कुल 5 सिग्नल लगाए जाएंगे। इनमें चंचल चौराहा, संत जी कुटिया चौराहा, थाना चौराहा, काली मंदिर और पानी की टंकी के यहां सिग्नल लगाए जाएंगे। इसके अलावा हलालपुर बस स्टैंड के पास नए सिग्नल लगेंगे।
- बावड़िया से शाहपुरा: रोड पर शाम को 6 बजे के बाद ट्रैफिक के हालात बिगड़ जाते हैं। ऐसे में यहां पर दो जगह पहली बार सिग्नल लगेंगे। इनमें बावड़िया कला और ऑरा मॉल तिराहे पर सिग्नल लगेगा।
- बाणगंगा से किलोल पार्क: रोशनपुरा से लेकर किलोल पार्क तक बीआरटी कॉरिडोर हटाया गया है। यहां पर बाणगंगा में हटाया गया सिग्नल लगाया जाएगा, जबकि किलोल पार्क पर नया सिग्नल लगेगा। किलोल पार्क से एक रास्ता सीएम हाउस और बोट क्लब की तरफ जाता है। इस कारण यहां पर ट्रैफिक का काफी दबाव रहता है।
कई जगहों पर ट्रैफिक बढ़ गया है, कंट्रोल करना कठिन हो गया है
शहर में कई जगहों पर ट्रैफिक इतना बढ़ गया है कि उसे कंट्रोल करना कठिन हो गया है। इस कारण शहर में 7 से ज्यादा जगहों पर नए सिग्नल लगाने का प्रस्ताव बनाया है। इसके साथ ही बीआरटीएस कॉरिडोर से हटाए गए सिग्नल लाए जाना है। दोनों की संख्या मिलाकर 15 से ज्यादा है। इससे ट्रैफिक को काफी कुछ कंट्रोल किया जा सकेगे। –संजय सिंह, डीसीपी ट्रैफिक पुलिस
Source link