Narmadapuram! Villagers angry with illegal mining, said | दबंगों के तेज गति से दौड़ते अवैध उत्खनन वाले डंपर और ट्रैक्टर-ट्राली से खतरा

नर्मदापुरम26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नर्मदापुरम जिले के माखननगर थाना के ग्राम कीरपुरा में अवैध उत्खनन होने से ग्रामीण नाराज हैं। ग्रामीणों ने आज बुधवार को तहसीलदार एवं थाना प्रभारी को क्षेत्र में हो रहे अवैध उत्खनन को बंद करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में हो रहे अवैध उत्खनन के कारण सड़क से छात्रों को स्कूल जाने में काफी परेशानी होती है। अवैध उत्पन्न करने वाले डंपर और ट्रैक्टर ट्राली बहुत अधिक तेज गति से गुजरते हैं। ग्रामीणों द्वारा अवैध उत्खनन की मना करने पर दबंगों द्वारा उन्हें धमकी दी जाती है, क्षेत्र में उत्खनन को लेकर पाबंदी है, इसके बावजूद भी दबंगों द्वारा क्षेत्र में अवैध उत्खनन जोरों पर किया जा रहा है, जिससे सरकार को भी करोड़ों के राजस्व का घाटा हो रहा है। अवैध उत्पन्न करने वाले दबंगों एवं माफियाओं पर उचित कार्यवाही की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई।
Source link