‘NEET गड़बड़ी में जो भी दोषी होगा, चाहे वह NTA ही क्यों ना हो…’ धर्मेंद्र प्रधान बोले, किसी को नहीं बख्शेंगे

नई दिल्ली. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को बताया कि नीट में कुछ स्थानों से विसंगतियां सामने आई हैं. गड़बड़ी में जो भी दोषी पाए जाएंगे, फिर चाहे वह नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) भी हो, उसको भी बख्शा नहीं जाएगा. सरकार विसंगतियों के सुधार का कार्य कर रही है.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रविवार को कहा, “नीट में कुछ विसंगतियां ध्यान में आई हैं. सरकार उसके सुधार के काम में लगी है. जहां-जहां इस प्रकार की गड़बड़ियों की सूचना पुख्ता जानकारी के साथ मिल रही है, उस पर कोर्ट की निगरानी में कार्रवाई की जा रही है. नीट जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा शत-प्रतिशत पारदर्शी हो, सरकार उसके लिए प्रतिबद्ध है.”
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने, “मैं सभी छात्रों को आश्वस्त करते हुए फिर एक बार कहना चाहता हूं कि यह सारा विषय कोर्ट की नजर में है. सुप्रीम कोर्ट खुद एक प्रकार से इस पर नजर रखे हुए है. हम कुछ भी गड़बड़ी नहीं होने देंगे और जो भी लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं, उनको दोषी ठहराया जाएगा, उन पर कार्रवाई भी होगी.”
गौरतलब है कि कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दल और छात्र संगठन एमबीबीएस जैसे मेडिकल पाठ्यक्रमों के लिए होने वाली नीट में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस ने नीट का पर्चा लीक होने का आरोप लगाया है. इसको लेकर स्वतंत्र फॉरेंसिक जांच की मांग की गई है.
कांग्रेस का कहना है कि शिक्षा मंत्री को नीट घोटाले में सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में स्वतंत्र फॉरेंसिक जांच का आदेश देना चाहिए, जिन केंद्रों पर बड़े हाई स्कोरर हैं, उनके वीडियो जारी किए जाने चाहिए. इससे घोटाले की पहचान हो सकेगी. पता लग सकेगा की परीक्षा के बाद या एनटीए कार्यालय में ओएमआर भरा गया था या अन्य कोई गड़बड़ी हुई थी.
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) 2024 का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा 571 शहरों के 4,750 केंद्रों पर 24 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के लिए किया गया था. नीट-यूजी 2024 का परिणाम चार जून को घोषित किया गया था. परिणाम घोषित होते ही हंगामा मच गया और कई छात्रों ने विसंगतियों का आरोप लगाया. नीट-यूजी परीक्षा देशभर के सरकारी और निजी संस्थानों में एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और अन्य संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एनटीए द्वारा आयोजित की जाती है.
Tags: Dharmendra Pradhan, NEET, Supreme Court
FIRST PUBLISHED : June 16, 2024, 22:14 IST
Source link