Ganga Aarti was held on the banks of Ajnaal river | अजनाल नदी के तट पर हुई गंगा आरती: बड़ी संख्या में नागरिकों ने लिया भजन संध्या का आनंद – Harda News

प्रदेश सरकार ने जल संरक्षण के उद्देश्य से 5 से 16 जून के बीच “जल गंगा संवर्धन आयोजित” आयोजित किया है।जिसके अंतर्गत जल संरक्षण और संवर्धन के कार्य प्रदेश के सभी जिलों में किये जा रहे हैं।इसी अभियान के तहत रविवार शाम को शहर की अजनाल नदी के तट पर गंगा आ
.
इस दौरान यहां आयोजित भजन संध्या ओर महाआरती में बड़ी संख्या में शहर के नागरिकों ने हिस्सा लिया।इस दौरान नपाध्यक्ष भारती कमेडिया ने कहा कि अभी तो पहले चरण में नदी के प्राचीन घाट की साफ सफाई की गई है।जो निरंतर चलती रहेंगी। उन्होंने बताता कि ढाई करोड़ की लागत से घाट का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
यहां पर पौधरोपण किया जाकर चार करोड़ की लागत से गुप्तेश्वर मंदिर जाने के लिए पुल का निर्माण किया जाएगा।कार्यक्रम में विधायक डॉ. आर के दोगने, नगर पालिका अध्यक्ष भारती राजू कमेडिया, नगर पालिका उपाध्यक्ष अंशुल गोयल, कलेक्टर आदित्य सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा एवं अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
10 दिनों में बदली घाट की तस्वीर
कार्यक्रम में मौजूद जिला कलेक्टर आदित्य सिंह ने कहा कि बीते दस दिनों से शहर के नागरिकों एवं समाजसेवी संस्थाओं के द्वारा किए गए श्रम दान से घाट के सौंदर्यीकरण किया गया है उन्होंने कहा कि अगले चरण में घाट को ओर डेवलप कर यहां शहर के नागरिकों के लिए पार्क एवं चौपाटी भी बनाई जाएगी।वही घाट के आसपास के अतिक्रमण को हटाकर पौधरोपण किया जाकर घाट को ओर भी ज्यादा सुंदर बनाया जाएगा।
गाद को रोकने लगाया जाल
प्रदूषित हो चुकी अजनाल नदी के पेड़ी घाट पर आयोजित गंगा आरती के दौरान नदी में बार बार सफाई करने के बाद भी गाद ओर काई रुकने का नाम नही ले रही थी।जिसके कारण पेड़ी घाट के शंकर मंदिर के पीछे के हिस्से में जाल लगाकर के







Source link