Bodies of 3 people including a woman found in Maihar | मैहर में एक महिला सहित 3 लोगों के शव मिले: मृतकों की अभी नहीं हो पाई शिनाख्त, पुलिक घटनास्थल पर पहुंची – Satna News

मैहर देवी जी मंदिर के पीछे तीन लोगों के शव एक साथ पड़े पाए जाने से सनसनी फैल गई है। सूचना पर मैहर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। प्राथमिक तौर पर मिली जानकारी के मुताबिक,रविवार को देर शाम देवी जी मंदिर के पीछे मिले तीनों शवों में से एक शव महिला का है
.
हालत से आशंका जताई जा रही है कि शव कई दिन पुराने हैं। मृतक कौन हैं और यहां कैसे पहुंचे ? उनकी मौत कैसे हुई ? इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। एसपी सुधीर अग्रवाल और सीएसपी राजीव पाठक भी मौके पर पहुंच गए हैं। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। अंधेरा हो जाने के कारण वहां प्रकाश का इंतजाम भी पुलिस कर्मी कर रहे हैं ताकि जांच और साक्ष्य संकलन का काम अंधेरे के कारण प्रभावित न हो। शवो को मॉर्चुरी भेजा जा रहा है।
मैहर सीएसपी राजीव पाठक ने बताया कि देवी मंदिर के पीछे जंगल तरफ गई एक महिला ने वहां एक साथ तीन शव होने की सूचना रविवार की शाम पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो पुरुषों के शव पेड़ पर लटक रहे थे जबकि महिला का शव जमीन पर पड़ा था। मृतकों ने ठंड के कपड़े पहन रखे थे।
पुरुषों के शव पर जैकेट थी जबकि महिला के शव पर शॉल पड़ी थी। शव भी पूरी तरह नष्ट हो कर कंकाल में तब्दील हो चुके हैं। स्थिति को देख कर फिलहाल यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ये इनकी मौत की घटना ठंड के महीने में हुई होगी।
Source link