इंदौर में मुस्लिम समाज में ईदुल अजहा 17 जून को:मुख्य नमाज सुबह 9.30 बजे सदर बाजार ईदगाह पर होगी

मुस्लिम समाज ईदुल अजहा का त्योहार 17 जून सोमवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाएंगे। ईद की मुख्य नमाज सदर बाजार ईदगाह पर सुबह 9:30 बजे शहर काजी डॉ. मोहम्मद इशरत अली अदा कराएंगे। नमाज के बाद एक दूसरे को मिलकर ईद की मुबारकबाद दी जाएगी। फिर अल्लाह के राह में कुर्बानी होगी। कुर्बानी का यह सिलसिला तीन दिनों तक चलेगा। नमाज के लिए शहर काजी को उनके निवास से शाही बग्घी में बैठाकर ईदगाह लाया जाएगा। नमाज के बाद ससम्मान घर छोड़ा जाएगा। यह जिम्मेदारी 50 सालों से सलवाड़िया परिवार निभाते आ रहे हैं।
गले मिलकर देंगे मुबारकबाद
ईद की नमाज के बाद शहर काजी को गले मिलकर मुबारकबाद दी जाएगी। समाजजन को मुबारकबाद देने के लिए राजनीतिक पार्टियों के कई नेता वहां मौजूद रहेंगे। साथ ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने भी मुबारकबाद देंगे।
Source link