Narmadapuram Rural Police Station dharna man arrested under Arms Act | नर्मदापुरम देहात-थाने में धरना देने वाला आर्म्स एक्ट में अरेस्ट: रात 2बजे चाकू लेकर घूम रहा था युवक – narmadapuram (hoshangabad) News

[ad_1]
नर्मदापुरम के देहात थाने में शुक्रवार रात को धरना देने वाले अरुण वर्मा निवासी ईदगाह फाटक आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार हुआ। धरना देने के 26 घंटे के भीतर रात 2 बजे आरोपी अरुण पिता विकास वर्मा (21) को चाकू लेकर घूमते पुलिस की काम्बिंग गश्त ने पकड़ा। पुलिस न
.

गो रक्षकों की गाड़ी में तोड़फोड़ कर मारपीट की दो दिन पहले शुक्रवार की शाम को गौरक्ष समिति का सदस्य रवि रैकवार अपने साथी धीरज और उसके साथियों के साथ गाय का घास लेने के लिए पुरानी इटारसी रोड नहर के पास से गाड़ी से जा रहा था। शाम करीब 5.38 बजे नहर के पास अरुण वर्मा और उसके तीन साथी रास्ते में बैठकर शराब पी रहे थे। जिन्हें रवि और उनके साथियों ने रास्ते से हटने के लिए कहा। इन युवकों ने हटने के बजाय बदतमीजी व अपशब्द कहे। रवि ने अपशब्द न देने का कहा तो आरोपियों ने गौ सेवा के लिए उपयोग होने वाली फोर व्हीलर गाड़ी में तोड़फोड़ की। गाड़ी का कांच और लाइट फोड़ दी। रवि रैकवार और उनके साथियों से मारपीट की। विवाद में रवि का मोबाइल भी तोड़ा गया। झगड़े के बाद रवि ने देहात थाने पहुंचकर अरुण वर्मा और उसके साथियों के खिलाफ मारपीट, तोड़फोड़ की धाराओं में केस दर्ज किया। दूसरे पक्ष से अरुण वर्मा भी एफआईआर कराने की मांग पर थाने पहुंचा था। केस दर्ज नहीं होने पर अरुण वर्मा ने अधिवक्ता रोहन जैन के नेतृत्व में 20–25 लोगों के साथ में थाना देहात में रात में धरना दिया था। करीब 3 घंटे तक धरना के घटनाक्रम चलते रहा। धरने के 24 घंटे बाद ही पुलिस ने आरोपी अरुण वर्मा को चाकू के साथ गिरफ्तार किया और उस पर दूसरी एफआईआर दर्ज की।

Source link