मध्यप्रदेश
After 13 days the mercury crossed 39 degrees, chances of storm from tomorrow | मौसम का मिजाज: 13 दिन बाद पारा 39 डिग्री के पार पहुंचा, कल से आंधी के आसार – Gwalior News

ग्वालियर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सूरज के तेवर तीखे होने के कारण गुरुवार को 13 दिन बाद अधिकतम तापमान फिर 39 डिग्री के पार पहुंच गया। इससे पहले 29 मार्च को 39.6 डिग्री दर्ज किया गया था। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से अरब सागर से अंचल की ओर नमी आ रही है। जिसके चलते 13 से 15 अप्रैल तक ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, भिंड में आंधी व बारिश के आसार हैं। गुुरुवार को सुबह के समय हल्के बादल छाए रहे। पिछले दिन की तुलना में अधिकतम तापमान 1.6 डिग्री बढ़त के साथ 39.2 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 0.3 डिग्री गिरावट के साथ 20.7 डिग्री दर्ज किया गया।
बारिश की भी संभावना
Source link