Farewell ceremony held in Government Higher Secondary School Banganga | शासकीय उमावि बाणगंगा में हुआ विदाई समारोह: सेवानिवृत्त,स्थानांतरित और पदोन्नत लोकसेवकों का किया सम्मान – Indore News

शासकीय उमावि बाणगंगा, इंदौर में गत शिक्षण सत्र में सेवानिवृत्त/स्थानांतरित और पदोन्नत लोकसेवकों का विदाई समारोह आयोजन शनिवार को हुआ। समारोह के मुख्यातिथि जिला शिक्षा अधिकारी मंगलेश व्यास एवं अध्यक्षता संकुल प्राचार्य दीपक हलवे ने की। मुख्यातिथि ने से
.
सम्मान करते हुए अतिथि।
आयोजन समिति के जनशिक्षक लक्ष्मण मौर्य, शैलेंद्र दुबे, सुभाष गोयल, प्रमोद गौर ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य सीमा श्रीवास्तव सहित चार शिक्षकों को सेवानिवृत्ति पर शाल श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया। संकुल के विद्यालयों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले शिक्षकों का भी इस अवसर पर सम्मान किया। जनशिक्षक लक्ष्मण मौर्य का भी उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मान किया गया। आयोजन में बीआरसीसी राजेंद्र तंवर, शिक्षक संगठनों के पदाधिकारीद्वय अशोक मालवीय, प्रवीण यादव भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुभाष गोयल ने किया। आभार सुमित शर्मा ने माना।
Source link