मध्यप्रदेश

Teams formed for Jan Ashirwad Yatras, Minister Bhupendra will lead | विंध्य-बुन्देलखंड और ग्वालियर – चंबल संभागों की जॉइंट टोली बनीं, 5 यात्राएं 5 सितंबर से हो सकतीं हैं शुरु

भोपाल39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश भर में निकलने वाली जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर भाजपा ने टीमों का गठन किया है। मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री भूपेंद्र सिंह इस यात्रा को लीड करेंगे। केंद्रीय टोली में मंत्री भूपेन्द्र सिंह के साथ विनोद गोटिया, लता वानखेड़े, ओम प्रकाश धुर्वे, रामलाल रौतेल, बृजेंद्र सिंह जादौन, अश्विनी राय, सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी को शामिल किया गया है।

21 को ग्वालियर में होगी बैठक

21 अगस्त को ग्वालियर में जनआशीर्वाद यात्रा की तैयारियों को लेकर एक बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में संभागीय संयोजक, सह संयोजकों को बुलाया गया है। इस बैठक में यात्रा के स्वरूप, रूट को लेकर चर्चा होगी। इसके बाद 24 और 25 अगस्त को भोपाल होने वाली बैठक में जनआशीर्वाद यात्रा का प्लान फाइनल हो जाएगा।

विंध्य-बुन्देलखंड, ग्वालियर-चंबल में संयुक्त टोलियां बनीं

बीजेपी द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा के लिए बनाई गई संभाग की टोलियां में विंध्य और बुंदेलखंड की एक टीम बनाई गई है। जबकि ग्वालियर चंबल की भी संयुक्त संभागीय टोली का गठन किया गया है। भोपाल और नर्मदा पुरम संभाग को केंद्रीय टोली लीड करेगी।

5 सितंबर से शुरु हो सकतीं हैं 5 यात्राएं

बीजेपी नेताओं की मानें तो 5 सितंबर से एक साथ 5 स्थानों से जन आशीर्वाद यात्राएं शुरु हो सकतीं हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान, नरेन्द्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेन्द्र यादव, कैलाश विजयवर्गीय इन यात्राओं को शुरु कर सकते हैं। सभी यात्राओं में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बीच-बीच में शामिल होते रहेंगे। एक यात्रा करीब 40 से 45 विधानसभाओं को कवर करेगी।

ग्वालियर-चंबल का जिम्मा रणवीर के भरोसे

संभागीय की टोली में ग्वालियर – चंबल संभाग का संयोजक रणवीर रावत को बनाया गया है। इस टीम में चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, इमरती देवी, सुमन शर्मा, हमीर सिंह गुर्जर, जयप्रकाश राजोरिया अनूप भदौरिया, मनीष राजोरिया, सुरेंद्र शर्मा, रविंद्र चौहान, विवेक शर्मा को शामिल किया गया है।

जबलपुर संभाग उदय प्रताप के जिम्मे

जबलपुर संभाग की टोली में सांसद उदय प्रताप सिंह को संयोजक बनाया गया है। अभिलाष पांडे इस टीम के सह संयोजक होंगे। मंत्री रामकिशोर कावरे, आशीष दुबे, ज्योति डेहरिया, संपतिया उइके, राजमणि सिंह, कमलेश अग्रवाल, संजय कुशराम, रमेश पोपली को सदस्य बनाया गया है।

उज्जैन संभाग की टीम में इनको जिम्मेदारी

उज्जैन संभाग की टोली में किसान मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बंशीलाल गुर्जर को संयोजक और तेज बहादुर सिंह को सह संयोजक बनाया गया है। मंत्री मोहन यादव, सांसद सुधीर गुप्ता के साथ ही ईश्वर पाटीदार, चंदर सिंह सिसोदिया, अंबाराम कराड़ा, विजय अठवाल, सोनू गहलोत, अनिल कियावत को सदस्य बनाया गया है।

इंदौर संभाग लालवानी के जिम्मे

सांसद शंकर लालवानी को इंदौर संभाग का जिम्मा सौंपा गया है। जयपाल चावड़ा सह संयोजक बनाए गए हैं। मंत्री विजय शाह, तुलसी सिलावट के साथ ही नागर सिंह चौहान, सांसद गुमान सिंह डामोर, रंजना बघेल, गोलू शुक्ला, टीनू जैन, अमरदीप मौर्य और मोहित वर्मा को सदस्य बनाया गया है।

सतना सांसद के जिम्मे विंध्य और बुन्देलखंड

विंध्य और बुंदेलखंड की जिम्मेदारी सांसद गणेश सिंह को दी गई है। मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह सह संयोजक बनाए गए हैं। इसके साथ ही प्रद्युम्न लोधी, अनुपम अनुराग अवस्थी, दिलीप शाह, केके श्रीवास्तव, राजगोपालाचारी, रीति पाठक, गुड्डन पाठक, दिलीप अहिरवार इस टीम में सदस्य बनाए गए हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!