बाइक सवार लुटेरे से पांच मिनट तक युवक ने किया संघर्ष, नहीं मिली सफलता | came to snatch the mobile, took away the chain

ग्वालियर32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लुटेरे का शिकार बने आशीष, जिससे सोने की चून बाइक सवार लूट ले गया
- थाटीपुर दर्पण कॉलोनी में हुई वारदात
ग्वालियर के दर्पण कॉलोनी में बाइक सवार बदमाश शुक्रवार रात एक युवक से सोने की चेन लूट ले गया है। बाइक सवार मोबाइल लूटने आया था। मोबाइल पर झपट्टा मारते ही युवक ने उसे पकड़ लिया। पांच मिनट दोनों में मारपीट हुई और आखिर में तीन तोला की चेन लूटकर बाइक सवार बदमाश भाग गया। घटना दर्पण कॉलोनी शीतला आटा चक्की के पास शुक्रवार रात 11 बजे की है।
लुटेरे की बाइक का नंबर पीड़ित ने देख लिया था। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज करने के बाद बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर एक गाड़ी पकड़ी है, लेकिन वो गाड़ी लूट में उपयोग नहीं हुई थी। मतलब साफ है कि बदमाश ने चोरी की बाइक वारदात करने आया था।
दतिया सेवढ़ा निवासी 28 वर्षीय आशीष चौधरी अभी ग्वालियर में दर्पण कॉलोनी में आठ दुकान क्षेत्र में किराए पर रहते हैं। वह टॉफी के डिस्ट्रीब्यूटर के यहां मार्केटिंग का काम देखते हैं। साथ ही चार शहर का नाका पर उनका एक पार्लर भी है। शुक्रवार रात को वह 11 बजे के लगभग वे गोविंदपुरी में टेस्ट ऑफ पंजाब होटल से खाना खाकर पैदल अपने घर जा रहे थे। अभी आशीष दर्पण कॉलोनी में शीतला आटा चक्की के पास पहुंचे ही थे कि आशीष के मोबाइल पर कॉल आया तो वह बात करते हुए आगे जाने लगे। इसी समय पीछे से एक काले रंग की प्लेटिना पर युवक आया और उनके मोबाइल पर झपट्टा मारा, लेकिन आशीष ने मोबाइल कसकर पकड़ा था इसलिए वह सफल नहीं हो सका। इसके बाद आशीष ने भाग रहे बदमाश की टी-शर्ट पकड़कर उसे खींच लिया। इसके बाद दोनों एक दूसरे से भिड़ गए।
पांच मिनट तक मारपीट के बाद चेन लेकर भाग गया
आशीष ने बदमाश को पकड़ लिया और उससे मारपीट करने लगा। बदमाश भी उससे संघर्ष करने लगा। आशीष लोगों से मदद मांग रहा था कि कोई पुलिस को सूचना दे दो, लेकिन पिट रहा बदमाश चिल्ला रहा था कि यह मुझे पांच हजार रुपए के लिए पीट रहा है। इससे वहां से गुजर रहे लोग आपसी झगड़ा समझकर बीच में नहीं आए। इसके बाद बाइक सवार आशीष को धक्का देकर बाइक उठाकर भाग गया। घटना के बाद जब आशीष ने खुद को चेक किया तो पता लगा कि मोबाइल तो उसने बचा लिया है, लेकिन गले में पहले तीन तोला की चेन बाइक सवार लूट ले गए हैं। इसके बाद उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। थाटीपुर थाना पुलिस ने लूट का मामला दर्ज किया है।
एक साल पहले 1.49 लाख में खरीदी थी चेन
बदमाश जिस चेन को लूटकर ले गया है उसे आशीष ने एक साल पहले साल 2022 में एक लाख 49 हजार रुपए में खरीदा था। वारदात के बाद उन्होंने आसपास के इलाके में CCTV कैमरे भी खंगाले हैं, लेकिन फिलहाल कोई सफलता नहीं मिली है। पुलिस के साथ वह स्मार्ट सिटी के कन्ट्रोल रूम भी पहुंचे हैं शायद बदमाश कहीं नजर आ जाएं, लेकिन दोपहर तक सफलता नहीं मिली थी।
बाइक का नंबर निकला फर्जी
आशीष ने वारदात करने आए बदमाश की बाइक का नंबर देखा था। बाइक काले रंग की प्लेटिना थी और उसका रजिस्ट्रेशन नंबर MP07 NP-1023 था। जिसे पुलिस ने सर्च किया तो यह किसी सूरज पुत्र ऊदल सिंह निवासी हीरा का पुरा सौजना तिघरा का निकला है। पुलिस ने गाड़ी को जब्त किया तो काले रंग की प्लेटिना बाइक ही निकली, लेकिन फरियादी ने कहा कि यह वो बाइक नहीं है। इसमे साइड में बैग लगा है उसमें नहीं था। इसमें आरटीओ पास रजिस्ट्रेशन प्लेट है उसमें सादा थी। जिसके बाद पुलिस की समझ मंे आया कि आरोपी ने फेक नंबर प्लेट बाइक पर लगाई थी।
पुलिस कर रही है जांच
इस मामले मंे थाटीपुर थाना पुलिस से एएसआई चंदन सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। वारदात करने वाले का कोई सुराग लगे तो उसी दिशा में जांच को आगे बढ़ाएं।
Source link