Retired officer died in a road accident | रिटायर अधिकारी की सड़क हादसे में मौत: बैतूल बाजार से वापस लौटते समय हादसे का शिकार – Betul News

करीबी कस्बे बैतूल बाजार में आज एक रिटायर्ड ग्राम विकास अधिकारी की सड़क हादसे में मौत हो गई। उनका शव शहर के बाहर हाईवे के करीब मिला। उनकी बाइक को किसी ने टक्कर मारी या वे खुद गिरकर हादसे का शिकार हुए यह फिलहाल साफ नहीं हो पाया है। पुलिस ने मौके से शव
.
बैतूल बाजार रहने वाले 65 वर्षीय रमेश चंद्र चौधरी। छिंदवाड़ा जिले में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर पदस्थ थे। रिटायरमेंट के बाद वे गृह नगर बैतूल बाजार में रह रहे थे। बताया जा रहा है की आज वे बैतूल बाजार से बैतूल की ओर आ रहे थे। इसी दौरान दुर्घटना का शिकार हो गए। उनकी बाइक और वे बैतूल बाजार और बालाजीपुरम की ओर जाने वाले रोड पर पड़े मिले।
घटना की जानकारी मिलने के बाद परिचित और पुलिस उन्हे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटी और एक बेटा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Source link