संसद में घुसे इन 6 लोगों पर UAPA लगेगा, उपराज्यपाल ने दी इजाजत, जानें क्या है पूरा मामला

संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले 6 लोगों पर गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के तहत मुकदमा चलेगा. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली पुलिस को इसकी इजाजत दे दी है. ये लोग हाई सिक्योरिटी को धता बताकर संसद के अंदर पहुंच गए थे और संसदीय कार्यवाही के दौरान ऊपर से कूद गए. जिसके बाद सदन में अफरातफरी मच गई. बाद में 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सभी छह आरोपी एक दूसरे को जानते थे और गुरुग्राम के सेक्टर 7 की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक साथ रुके थे. घटना वाले दिन 13 दिसंबर को इनमें से 2 लोगों ने लोकसभा के दर्शक दीर्घा से छलांग लगाई और जहां संसद बैठते हैं, वहां कूद गए. उस वक्त सदन की कार्यवाही चल रही थी, इसलिए वीडियो भी सामने आया, जिसमें एक शख्स टेबल फांदकर आगे बढ़ रहा है. पुलिस ने छह लोगों मनोरंजन डी, सागर शर्मा, अमोल धनराज शिंदे, नीलम रानोलिया, ललित झा और महेश कुमावत को गिरफ्तार किया. इन पर अवैध रूप से संसद में प्रवेश करने और लाइव सत्र के दौरान लोकसभा में धुआं करने का आरोप है.
दिल्ली पुलिस ने जांच के बाद इन पर यूएपीए लगाने की अनुमति एलजी से मांगी थी. अब मंजूरी मिलने के बाद इनके खिलाफ यूएपीए के तहत कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने कहा, जांच में सभी की संलिप्तता पाई गई है. इसलिए इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है. वर्तमान में सभी सभी न्यायिक हिरासत में हैं.
FIRST PUBLISHED : June 6, 2024, 18:26 IST
Source link