Inter-house English debate competition at Red Rose School Lambakheda | रेड रोज स्कूल लांबाखेड़ा में इंटर-हाउस इंग्लिश डिबेट प्रतियोगिता: विजेता कीर्ति हाउस,रनरअप प्रगति हाउस और सेकंड रनरअप शक्ति हाउस को मिला – Bhopal News

रेड रोज़ स्कूल लांबाखेड़ा में शनिवार को इंटर हाउस इंग्लिश डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कीर्ति हाउस, ज्योति हाउस, प्रगति हाउस और शक्ति हाउस के कक्षा 9वीं से 12 के छात्रों ने पार्टिसिपेट किया। ‘Raise your Voice’ टॉपिक पर आयोजित डिबेट में
.
इस प्रतियोगिता में चारों हाउसों के प्रतिभागियों ने अपने-अपने विषयों पर स्पष्टता और आत्मविश्वास के साथ अपने तर्क और विचार प्रस्तुत किए। इस प्रतियोगिता की विशेषता थी कि इसमें गहन बहस और विचारोत्तेजक चर्चाएँ हुईं।

प्रतिभागियों ने अपने विषयों की गहरी समझ दिखाई और अपने दृष्टिकोण को प्रभावी ढंग से व्यक्त किया। रिबटल राउंड और इम्प्रोम्प्टू राउंड ने प्रतियोगिता को अतिरिक्त चुनौती और रोमांच प्रदान किया। बहस के दौरान उठाए गए मुद्दे तार्किक तर्कों और प्रतिवादों से भरे हुए थे, जिससे एक प्रेरणादायक बौद्धिक माहौल बना।

सभी प्रतिभागियों के लिए एक अत्यंत मूल्यवान सीखने का अनुभव था। इस प्रतियोगिता ने विद्यालय की अकादमिक उत्कृष्टता की दिशा में प्रतिबद्धता और बहस और चर्चा की संस्कृति को बढ़ावा देने की भावना को प्रमाणित किया।

प्रतियोगिता के विजेता
प्रथम स्थान: कीर्ति हाउस
प्रकृति घुमस्ता – X
अंकित सैनी – X
अंशिका यादव – XI
आयुष – XII
द्वितीय स्थान: प्रगति हाउस
हीरा अब्बास – XI
अर्पिता धनवाल – XII
देवांश बंजारे – XI
सनीध्या मेहरा – IX
तृतीय स्थान: शक्ति हाउस
इश दुबे – X
कुनाल चौकसे – X
ज़ीनत – XII
ज़ैनब दावूदी – X
ई!
Source link