Sagar police caught the thief | सागर पुलिस ने पकड़ा चोर: सूने मकान का ताला तोड़ गहने लेकर भागा था, रिमांड लेकर पूछताछ कर रही पुलिस – Sagar News

सागर की मोतीनगर थाना पुलिस ने पंतनगर वार्ड में सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी का सामान जब्त किया गया है। पुलिस के अनुसार 26 मई को फरियादी आलोक पिता रघुवीर सिंह सोलंकी निवासी बालाजीपुरम पंतनगर
.
जांच के दौरान मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी सुरेश पिता नर्मदा प्रसाद अहिरवार उम्र 38 साल निवासी वामनखेड़ी को हिरासत में लिया। थाने लाकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने पंतनगर वार्ड में घर में घुसकर चोरी करना स्वीकार किया। साथ ही आरोपी की निशानदेही पर चोरी गई संपत्ति और इंडक्शन चूल्हा और नकद दो हजार रुपए जब्त किए गए। मामले में पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां से पुलिस रिमांड पर लेकर अन्य चोरियों के मामले में पूछताछ की जा रही है।
Source link