Program in blood bank on World Blood Donation Day | विश्व रक्तदान दिवस पर ब्लड बैंक में कार्यक्रम: कलेक्टर ने रक्त वीरों को किया सम्मानित, डीएम की बेटी ने लिया रक्तदान का संकल्प – Tikamgarh News

विश्व रक्त दान दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार शाम 4 बजे जिला अस्पताल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर कलेक्टर अवधेश शर्मा ने रक्त वीरों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सम्मान से लोगों को प्रोत्साहन मिलता है।
.
रेडक्रॉस सोसायटी के जिनेंद्र घुवारा ने बताया कि आज विश्व रक्तदान दिवस पर जिला अस्पताल में ब्लड बैंक की ओर से रक्तदान करने वाले रक्त वीरों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर अवधेश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है।
यह किसी को जीवन दे सकता है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम अकेले किसी दिवस पर आयोजन न होकर प्रत्येक माह किया जाना चाहिए। जिससे जिले में रक्तदान करने के लिए लोगों को प्रेरणा मिले और अधिक से अधिक लोग रक्तदान के लिए प्रोत्साहित हों।
इस अवसर पर कलेक्टर की बेटी सौम्या शर्मा ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि 18 साल की उम्र के बाद कम से कम साल में एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए। सौम्या ने स्वयं भी रक्तदान के लिए संकल्प लिया। इस अवसर जिनेन्द्र घुवारा ने विभिन्न संस्थाओं की ओर से रक्तदान शिविरों के माध्यम से किए गए रक्तदान के बारे में जानकारी दी।
सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक आरके पस्तोर, सिविल सर्जन डॉक्टर अमित शुक्ला, आरपी तिवारी, सौरभ पाली, अनिल, अखिलेश जैन, देशु बुखारिया, आशीष जैन सहित समाजसेवी और रक्त दाता मौजूद रहे।

Source link