घर के कबाड़ ने इस शख्स को बना दिया मालामाल, लाखों में हो रही कमाई, दर्जनों को दे रहा रोजगार

Agency:NEWS18DELHI
Last Updated:
Sucess Story: दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में लगे आदि महोत्सव में उड़ीसा के भोलू बत्रा ने रद्दी से बने डेकोरेटिव आइटम का स्टॉल लगाया है, जो महिलाओं को रोजगार देकर लाखों की कमाई कर रहे हैं. भोलू बत्रा ने बताया …और पढ़ें
रद्दी के कागजों से इन लोगों ने बनाया ऐसा डेकोरेटिव आइटम
हाइलाइट्स
- भोलू बत्रा रद्दी से डेकोरेटिव आइटम बनाते हैं.
- महिलाओं को रोजगार देकर लाखों की कमाई कर रहे हैं.
- भोलू के आइटम 200 से 4000 रुपये तक के हैं.
रिया पांडे/दिल्ली : घर से निकली हुई रद्दी को लोग ऐसे ही कूड़े की तरह फेंक देते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि घर से निकली हुई रद्दी की कीमत लाखों में हो सकती है. यह सुनने में आपको भी थोड़ा अजीब लग रहा है, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे लोगों के बारे में बताएंगे, जो रद्दी का इस्तेमाल करके कुछ ऐसे डेकोरेटिव आइटम बनाते हैं, जिससे वह महिलाओं को रोजगार देने के साथ सालाना लाखों में कमाई कर रहे हैं.
दरअसल दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आदि महोत्सव लगा है, जहां अलग अलग राज्यों से लोग आकर अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं इस उत्सव में उड़ीसा से आए एक शख्स ने घर को सजाने वाले डेकोरेटिव आइटम का स्टॉल लगाया है, जो लोगों के बीच में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. जब इस स्टॉल पर लोकल 18 की टीम पहुंची, तो स्टॉल के संचालक भोलू बत्रा ने हमसे बात करते हुए बताया कि पर्यावरण को बचाने के लिए उन्होंने इस पर काम किया और फिर जो लोग वेस्ट मटेरियल और रद्दी ऐसे ही फेंक देते हैं, इसका इस्तेमाल करके उन्होंने घर को सजाने के लिए ऐसे यूनिक डेकोरेटिव आइटम बनाये हैं, जिसे देखकर कोई नहीं बता सकता कि वह वेस्ट मटेरियल से बना हुआ है. उन्होंने यही काम करके अपने यहां के सभी लोकल महिलाओं को रोजगार देने का काम किया है. जहां आज उनके साथ 25 से ज्यादा महिलाएं जुड़ी हैं, जो यह सभी डेकोरेटिव आइटम बनाती हैं.
जानें इनके प्रोडक्ट की खासियत
भोलू बत्रा ने बताया कि वह कागजों से फूलदान , पेन स्टैंड, बुद्ध की मूर्ति, कांच का फ्रेम और अलग-अलग डिजाइन की मूर्तियां बनाते हैं, जो देखने में एंटीक पीस लगते हैं. जो घर की सुंदरता बढ़ाने का काम करते हैं. वहीं यह सब इको फ्रेंडली रहती हैं. जो गिरने के बाद भी जल्दी नहीं टूटती. जो इसकी सबसे बड़ी खासियत है. क्योंकि आप नॉर्मल शोपीस अपने घर रखते हो, तो अगर किसी भी बच्चे से गलती से लग जाता है तो वह गिरने के तुरंत बाद ही टूट जाता है. उनकी रद्दी से बनी हुई डेकोरेटिव आइटम की कीमत की बार करें तो 200 रुपए से शुरू होकर 4000 रुपए तक के आइटम उनके पास मिल जाते हैं.
Delhi,Delhi,Delhi
February 25, 2025, 12:37 IST
Source link