Consumers Were Cooking Food On Heater By Complaining About Meter Closure – Damoh News

हीटर जब्त करते अधिकारी
विस्तार
दमोह शहर और ग्रामीण क्षेत्रो में मीटर खराब होने की शिकायत बताकर उपभोक्ता हजार-हजार वॉट के हीटर जलाकर उन पर खाना बना रहे हैं। बिजली कंपनी के अधिकारी जब मीटर बंद होने की शिकायत की जांच करने पहुंचे तो देखा कि उपभोक्ता बिजली के मीटर को बंद कर हीटर पर खाना बना रहे हैं। इसके बाद हीटर जब्त कर बिजली चोरी का प्रकरण बनाया गया। बिजली चोरी के 26 मामले दर्ज किए गए हैं।
बिजली कंपनी दक्षिण संभाग को ग्रामीण क्षेत्र में बिजली चोरी की शिकायत मिल रही थी। इसके साथ ही मीटर बंद होने की शिकायत भी शामिल थी। नोहटा क्षेत्र में बिजली कर्मचारी जांच करने पहुंचे तो देखा कि ग्रामीण बिजली चोरी कर रहे हैं। मीटर बंद कर हजार वॉट के हीटर जलाकर उन पर खाना बना रहे हैं। चार लोगों पर बिजली चोरी के प्रकरण दर्ज किए गए। ग्रामीण मीटर खराब कर घरेलू उपयोग के लिए हीटर का उपयोग कर रहे थे। यह हीटर 1.5 से 2 किलो वाट तक के होते हैं, जो एक एसी के बराबर बिजली खपत करते हैं। पिछले दिनों भी बिजली के आठ मामले बनाए गए थे। ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ते हुए विद्युत भार को देखते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
मुख्य रूप से हीटर से बिजली का दुरुपयोग करने वाले के ऊपर कारवाई की जाएगी। दमोह दक्षिण संभाग के कार्यपालन अभियंता एमएल साहू ने बताया कि दमोह शहर में अभी तक 26 बिजली चोरी के प्रकरण बनाए गए हैं। चार लाख छह हजार रुपये का जुर्माना किया गया है।
भीषण गर्मी में भी नहीं बढ़ा बिजली बिल
ग्रामीण क्षेत्र में उपभोक्ता अधिक संख्या में हीटर जला रहे हैं। शहरी क्षेत्र में कई उपभोक्ता मीटर से छेड़छाड़ कर घरेलू उपकरण चला रहे थे। हद तो तब हो गई जब भीषण गर्मी अप्रैल और मई के महीने में भी उपभोक्ताओं के बिजली बिल में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई। गुरुवार को बिजली विभाग के अधिकारी इंद्र मोहन नगर, हटा नाका, मांगंज वार्ड पांच में घरों के मीटर की जांच करने पहुंचे, तो यह मामला सामने आया। ऐसे उपभोक्ताओं के मीटर की जांच की गई जिनकी बिजली खपत अचानक से कम हो गई। बिजली बिल भी सामान्य था। ऐसे बड़े मकान देखे गए जहां बिजली उपकरण अधिक जल रहे थे लेकिन बिजली की खपत कम आ रही है और बिल कम आ रहा है।
Source link