मध्यप्रदेश

CM Shivraj will inaugurate metro model coach today | मेट्रो जैसा एक्सपीरियंस मिलेगा; अंदर बैठकर सुन सकेंगे- ‘मेट्रो स्टेशन पर आपका स्वागत है’

भोपाल26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल का मॉडल कोच स्मार्ट पार्क में रखा गया है। जिसका उद्घाटन शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे।

मेट्रो जैसा एक्सपीरियंस पाने के लिए तैयार हो जाइए…। शनिवार से आप मेट्रो के मॉडल कोच में बैठकर सुन सकेंगे कि ‘मेट्रो स्टेशन पर आपका स्वागत है’…। अगला स्टेशन एम्स है… दरवाजे बाईं तरफ खुलेंगे… कृपया दरवाजों से हटकर खड़े हों।

शनिवार सुबह CM शिवराज सिंह चौहान मेट्रो मॉडल कोच का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे कोच के अंदर भी जाएंगे। मेट्रो मॉडल कोच जो कि मेट्रो ट्रेन का ही वास्तविक मॉडल है। मेट्रो ट्रेन इस प्रकार के तीन कोच से मिलकर बनती है। प्रत्‍येक कोच की लंबाई 22 मीटर और चौड़ाई 2.9 मीटर है। इस कोच की लागत करीब 5 करोड़ रुपए है।

सीएम के बाद आमजन देख सकेंगे
मुख्‍यमंत्री द्वारा अनावरण किए जाने के बाद इस वातानुकूलित मॉडल कोच को बच्‍चों व जनता के लिए खोल दिया जाएगा, ताकि आमजन भी शहरी विकास के इस महत्‍वपूर्ण घटक से परिचित हो सकें।

मॉडल की खासियत
मॉक अप मेट्रो के डिजाइन व तकनीकी विशेषताओं के गहन अध्ययन व अनुमोदन के लिए बनाया गया है, लेकिन यह वास्तविक जैसा ही है। विशेषकर बच्चों के लिए एक मनोरंजन व ज्ञानवर्धन का उपकरण भी बनेगा। मॉक अप/मॉडल मेट्रो ट्रेन का ही प्रारूप है।

  • ड्राइवर मोटर कार के 1:1 मॉक-अप/मॉडल की लंबाई लगभग 22 मीटर और चौड़ाई लगभग 2.9 मीटर है।
  • ट्रेन ऑपरेटर व यात्री सीटें हैं।
  • चार ऑटोमैटिक गेट है।
  • कांच की खिड़कियां हैं।
  • मॉडल के अंदर और बाहर आकर्षक पेंटिंग की गई है।
  • पकड़ने के लिए ग्रैब हैंडल है।
  • एलईडी पैनल, डिजिटल रूट मैप और साइनेज भी हैं।
  • पूरा कोच एयर कंडिशनर है।
  • ऑटोमैटिक हेडलाइट है।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!