50 साल पहले छोड़ा चूल्हा-चौका, 10000 रुपये से बना दिया 4100 करोड़ का कारोबार, खानदानी रईसों पर भारी पड़ी ये नारी

Success Story: एक वक्त था जब महिलाों के कंधे पर सिर्फ चूल्हे-चौके की जिम्मेदारी होती थी. लेकिन, अब जमाना बदल गया है और महिलाएं बड़ी-बड़ी कंपनियों की मालकिन हैं. कामयाब महिलाओं की सफलता की कहानी करोड़ों घरेलू महिलाओं को कुछ बड़ा करने के लिए प्रेरित करती है. शशि सोनी की कहानी भी कुछ ऐसी ही है, जिसे सुनकर महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों को भी कुछ बड़ा सोचने की प्रेरणा मिलती है. 1970 के दशक की शुरुआत में शशि सोनी ने चूल्हा-चौका छोड़कर बिजनेस करने का मन बनाया. शशि सोनी ने अपना पहला बिजनेस वेंचर 1971 में शुरू किया. 50 साल के करियर में उन्होंने 3-4 सेक्टर में काम किया. अपनी इस बिजनेस यात्रा में उन्होंने 10,000 रुपये की पूंजी से छोटा-सा बिजनेस शुरू किया और अब उनके पास 4100 करोड़ का कारोबारी साम्राज्य है.
शशि सोनी ने 1971 में 10,000 रुपये की पूंजी से डीप ट्रांसपोर्ट की शुरुआत की. 1975 तक उन्होंने अपना यह बिजनेस चलाया. इसके बाद उन्होंने सिनेमा की दुनिया में कदम रखा और मुंबई के मुलुंड इलाके में दीप मंदिर सिनेमा खोला. सिनेमा की दुनिया में कदम रखा, जो 1980 तक फलता-फूलता रहा.
सिनेमा से सॉफ्टवेयर तक, हर जगह कामयाबी
लेकिन, किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था ट्रांसपोर्ट की तरह सिनेमा का बिजनेस भी कुछ साल चला. इन दोनों कारोबार में एक दशक की चुनौतियों का सामना करने के बाद, शशि सोनी ने मैसूर में ऑक्सीजन प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की. यह बिजनेस उनके करियर टर्निंग प्वाइंट रहा. इसके बाद उद्योग जगत में शशि सोनी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. सालों की सफल कारोबारी यात्रा के बाद 2005 में, उन्होंने इज़्मो लिमिटेड की स्थापना की, जो ग्लोबल सॉफ्टवेयर कंपनी है. शशि सोनी, IZMO लिमिटेड की चेयरमैन हैं, जो इंटरैक्टिव मार्केटिंग सॉल्युशन में दुनिया में अलग पहचान रखती है. उनकी कंपनी उत्तरी अमेरिका, यूरोप और एशिया में हाई-टेक ऑटोमोटिव और ई-रिटेलिंग सॉल्युशन प्रदान करती है. यह कंपनी भारतीय शेयर बाजार के बीएसई और एनएसई दोनों इंडेक्स में लिस्टेड है.
बिजनेस के साथ-साथ शशि सोनी सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रही. वह दीप जनसेवा समिति की सदस्य हैं. यह संस्था महिलाओं की शिक्षा, पेंशन योजना और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए फंडिंग का काम करती है. shashisoni.com के अनुसार उनकी कुल संपत्ति, $500 मिलियन (लगभग 4100 करोड़ रुपये) है.
Tags: Business news, High net worth individuals, Youngest Indian billionaire
FIRST PUBLISHED : June 14, 2024, 15:54 IST
Source link