Brother-in-law and father-in-law together beat up the son-in-law: A cottage in the village had been approved under the housing scheme, the young man wanted to go to the village and live with his wife | साले-ससुर ने घर जमाई को पीटा; FIR दर्ज: गांव में कुटीर स्वीकृत होने पर पत्नी के साथ गांव जाकर रहना चाहता जमाई – Shivpuri News

शिवपुरी के बैराड़ थाना क्षेत्र के देवरीकला गांव घर जमाई बनकर रह रहे युवक के साथ ससुर-साले ने मारपीट कर दी। पीड़ित की शिकायत पर बैराड़ पुलिस ने ससुर-साले के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि पीड़ित को सरकार की योजना के तहत कुटीर स्वीकृत हो चुकी थी।
.
कोल्लापुर के रहने राजकुमार पुत्र बादामी आदिवासी (35) ने बताया कि उसके गांव में पक्का मकान नहीं था। इसके चलते में अपनी ससुराल देवरीकला अपनी पत्नी रामस्वरी आदिवासी के साथ रहने लगा था। लेकिन मैंने अपने गांव कोल्लापुर में सरकारी आवास के लिए आवेदन भी कर दिया था। कुछ माह बाद उसके नाम कुटीर स्वीकृत हो गई थी। उसने अपने गांव जाकर कुटीर बनवाकर गांव में ही रहने का मन बना लिया। यह बात गुरुवार रात उसने अपनी पत्नी रामस्वरी आदिवासी को बताई थी और उससे वापस गांव चलने की बात कही थी।
इसी बात से उसका ससुर रघुवीर आदिवासी, साला अतरसिह उर्फ कड्डी आदिवासी भड़क गए और उसकी पत्नी रामस्वरी आदिवासी को ले जाने मना करने लगे। जब उसने पत्नी को ले जाने की बात पुनः कही तो उसके साथ ससुर और साले ने मारपीट कर दी। पीड़ित राजकुमार पुत्र बादामी आदिवासी की शिकायत पर बैराड़ पुलिस ने रघुवीर आदिवासी, अतरसिह उर्फ कड्डी आदिवासी के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
Source link