Eyes on property worth crores by posing as wife and daughter | पत्नी, बेटी बनकर करोड़ों की प्रॉपर्टी पर नजर: रिटायर्ड एडिशनल सेकेट्री के पिता की देखभाल करने रखी थी महिला, फ्रॉड कर हुई फरार – Gwalior News

आरोपी सलमा, जिसे बुजुर्ग की देखभाल के लिए रखा था, लेकिन वह फर्जी आईडी बनाकर करोड़ों की जमीन हड़पना चाह रही थी।
ग्वालियर में करोड़ों की प्रॉपर्टी के लिए एक नौकरानी कहीं पत्नी तो कहीं बेटी बन गई। नौकरानी ने फर्जी आईडी कार्ड बनाकर करोड़ों की संपत्ति को हड़पना शुरू कर दिया। जब मुरैना में एक ढाई करोड़ की जमीन के नामांतरण का आवेदन किया गया तो यह कूटरचना का पता लगा। घट
.
पिता की मौत के बाद बेटा वापस आया तो घटना का पता चलते ही उन्होंने पुलिस से शिकायत की। इसमें शिकायतकर्ता गुजरात के रिटायर्ड एडिशनल सेकेट्री दीपक सक्सेना हैं। उन्होंने पुलिस को बताया है कि महिला बांग्लादेशी है और उसका पूरा गिरोह इसमें शामिल है।
इस तरह बनाए फर्जी दस्तावेज, हर आईडी में मीनू सक्सेना अपना नाम बताया है
बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के सदाशिव नगर निवासी दीपक सक्सेना गुजरात में एडीशनल सेकेट्री रह चुके हैं। हाल ही में स्वास्थ के चलते उन्होंने रिटायरमेंट ले लिया है। उनके भाई नीरज NRI हैं और अभी पुणे में रहते हैं। ग्वालियर के सदाशिव नगर में दीपक के पिता प्रेम नारायण सक्सेना रहते थे। उनके पिता फॉरेस्ट रेंजर के पद से रिटायर्ड थे। पिता की देखरेख के लिए उन्होंने सलमा नाम की महिला को रखा था। दीपक ने पुलिस को बताया कि उनके बाहर रहने के चलते सलमा ने अपने फर्जी आधार कार्ड, पेन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज बनवाए और अपना नाम पीनू सक्सेना रख लिया। किसी दस्तावेज में सलमा ने खुद के मीनू सक्सेना बताते हुए मेरे पिता की पत्नी तो कहीं पर बेटी बनकर दावा पेश किया। इसके बाद उसने फर्जी वसीयत कराई और इसी बीच उसके पिता का देहांत हो गया। पिता का देहांत होते ही वह घर का पूरा सामान समेट ले गई।
ढाई करोड़ की जमीन से खुला पूरा राज
दीपक सक्सेना ने पुलिस को बताया कि घटना का पता उस समय चला जब मुरैना में उनकी 15 बीघा जमीन जो लगभग ढाई करोड़ रुपए की है। उस जमीन पर फर्जी वसीयत से दावा पेश करते हुए नामातंरण के लिए आवेदन किया। यहां से उन्हें पता लगा क्योंकि इस जमीन में उनके साथ उनके भाई का भी नाम था। इसके बाद वह सतर्क हुए।
जांच में खुलता गया नौकरानी का पूरा खेल
उन्होंने जांच कराई तो पता चला कि सलमा ने जो दस्तावेज बनवाए हैं उनमें किसी में तो वह उनके पिता की पत्नी और किसी में उनकी बेटी बनी है। इसका पता चलते ही उन्होंने पुलिस से शिकायत की। शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
बंग्लादेशी है आरोपी सलमा
शिकायत कर्ता ने बताया कि उन्होंने जांच कराई तो पता चला है कि सलमा बंग्लादेशी महिला है और भारत आने के बाद वह जिन कैंप में रही है, वहां से भी उसकी जानकारी जुटा ली है।
पुलिस का कहना
इस मामले में बहोड़ापुर थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने ने जो दस्तावेज उपलब्ध कराए हैं, उनकी जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Source link