सटई के 640 हितग्राहियों को मिलेंगे पक्के मकान: बिजावर विधायक ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री का जताया आभार

छतरपुर/बिजावर। अपनी विधानसभा को विकासशील बनाने के लिए प्रयासरत बिजावर विधायक राजेश शुक्ला बबलू ने अपने प्रयासों से सटई नगर के लोगों को बड़ी सौगात दिलाई है। दरअसल यहां प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 640 हितग्राहियों को आवास स्वीकृत किए गए हैं जिसके लिए विधायक राजेश शुक्ला बबलू ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह का आभार जताया है।
विधायक राजेश शुक्ला बबलू ने बताया कि वत्तीय वर्ष 2021-22 में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सटई के 640 हितग्राहियों के लिए आवास स्वीकृत किए थे। जिसके डीपीआर में मौजूद हितग्राहियों की सूची को कलेक्टर ने अनुमोदित कर दिया है। कलेक्टर द्वारा सूची अनुमोदन होने के बाद करीब 16 करोड़ की राशि स्वीकृत कर दी गई है जिसकी पहली किश्त के रूप में एक-एक लाख रुपए हितग्राहियों के खातों में इसी माह डाले जाएंगे। विधायक श्री शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना देश के हर गरीब के पास पक्का मकान होने का है जिसे पूरा करने के लिए केन्द्र और प्रदेश सरकार तेजी से काम कर रही है। इसी क्रम में सटई के हितग्राहियों को भी पक्के मिले हैं। उन्होंने कहा कि अपनी विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास करने के लिए वे कृत संकल्पित हैं और आने वाले दिनों में इसी तरह की और भी कई बड़ी सौगातें बिजावर विधानसभा को मिलने वाली हैं। श्री शुक्ला ने सभी हितग्राहियों को शुभकामनाएं देकर संबंधित अधिकारियों को ठीक ढंग से कार्य करने के लिए आदेशित किया है साथ ही नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह का भी उन्होंन हार्दिक आभार जताया।