मध्यप्रदेश

The accused who shot the head cashier’s daughter has been arrested | हेड कैसियर की बेटी को गोली मारने वाला आरोपी गिरफ्तार: रीवा में सीसीटीवी फुटेज में गोलीकांड के बाद स्कूटी लेकर भागे युवक-युवती – Rewa News

रीवा में निजी बैंक की हेड कैसियर की बेटी को घर में घुसकर गोली मारने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी आदर्श पांडेय को गुना से गिरफ्तार किया गया है। जबकि आरोपी ने घटना में इस्तेमाल की गई पिस्टल को एक पॉलिथीन में पैक कर जमीन में दफना दिया था। जि

.

गोली चलाने के बाद दौड़कर भागता आरोपी

यानी पूरी घटना में आरोपी के अलावा दो और लोग भी प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से उसकी मदद करने में शामिल हैं। गोलीकांड की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। जिसे गुना से गिरफ्तार किया गया है। जिसे पुलिस रिमांड में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपी पर पुलिस ने बुधवार को 20 हजार का इनाम घोषित किया था।घटना के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल निर्मित है।

एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि आरोपी आदर्श पांडेय आदतन अपराधी है। जिसके खिलाफ 9 मामले दर्ज हैं। 2019 के बाद से इसने कोई घटना नहीं की थी। जिस वजह से ये पुलिस की नजर में नहीं आया। फिलहाल पूरे मामले की जांच लगातार जारी है।

घटना में इस्तेमाल की गई पिस्टल बरामद की गई

घटना में इस्तेमाल की गई पिस्टल बरामद की गई

पास ही में एक दुकान संचालित करने वाले व्यक्ति ने बताया कि घटना वाले दिन मैं रोज की तरह अपनी दुकान में था। तभी गोली चलने की आवाज आई। पहले मेरी बेटी ने सड़क में निकलकर देखा तो युवती नीचे जमीन पर गिरी हुई थी। मैं उसके घर की ओर भागा। उससे पूछा तो उसने कराहते हुए बताया कि आदर्श ने गोली मार दी है। तुरंत फोरविलर से उसे अस्पताल ले गए। ये मोहल्ला शहर का सबसे शांत एरिया माना जाता था। लेकिन जब से गोलीकांड की घटना हुई है अगर वर्तन गिरने की आवाज भी आ जाए तो डर लगता है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!