देश/विदेश

सूडान में क्या थमने वाली है लड़ाई? दोनों गुट हुए वार्ता को राजी, अब तक 500 से अधिक की मौत

हाइलाइट्स

सूडान की सेना और उसके प्रतिद्वंद्वी अर्धसैनिक बल के जनरल वार्ता के लिए राजी
संघर्ष विराम की अवधि और तीन दिनों के लिए बढ़ाये जाने के बावजूद राजधानी खार्तूम में दोनों पक्षों के बीच झड़पें हुई
सोमवार को अमेरिकी नौसेना का एक जहाज 308 लोगों को पोर्ट सूडान से जेद्दा स्थित सउदी बंदरगाह ले गया

काहिरा. सूडान की सेना (Sudanese Army) और उसके प्रतिद्वंद्वी अर्धसैनिक बल के जनरल वार्ता के लिए अपने-अपने प्रतिनिधि संभवत: सउदी अरब (Saudi Arab) भेजने के लिए सहमत हो गये हैं. संयुक्त राष्ट्र के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. इस बीच, संघर्ष विराम की अवधि और तीन दिनों के लिए बढ़ाये जाने के बावजूद राजधानी खार्तूम में दोनों पक्षों के बीच झड़पें हुई हैं.

सूडान के लिए संयुक्त राष्ट्र (UN) महासचिव के विशेष प्रतिनिधि वोल्कर पर्थेस ने कहा कि वार्ता में, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों की निगरानी में स्थिर एवं विश्वसनीय संघर्ष विराम स्थापित करने पर शुरूआत में जोर दिया जाएगा. पिछले हफ्ते अस्थायी संघर्ष विराम ने कुछ इलाकों में संघर्ष को घटाया है, जबकि अन्य क्षेत्रों में भीषण लड़ाई जारी है, जिसके चलते एक मानवीय संकट पैदा हो गया है.

पर्थेस ने आगाह किया कि वार्ता की योजना पर अब भी विचार-विमर्श जारी है. अब तक, सिर्फ सेना ने घोषणा की है कि वह वार्ता के लिए तैयार है, जबकि इसके विरोधी एवं अर्द्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्सेज (Rapid Support Forces) ने सार्वजनिक रूप कोई बयान नहीं दिया है. जनरल अब्देल फतह बुरहान नीत सेना और जनरल मोहम्मद हमदान दागलो नीत अर्द्धसैनिक बल के बीच 15 अप्रैल को शुरू हुए संघर्ष के बाद से कोई भी वार्ता शांति स्थापना की दिशा में प्रगति का पहला बड़ा संकेत होगा.

सूडानी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, तब से आम नागरिक और लड़ाकों सहित करीब 530 लोग मारे गये हैं, जबकि 4,500 अन्य घायल हुए हैं. सउदी अरब के अधिकारियों के अनुसार, सोमवार को अमेरिकी नौसेना का एक जहाज 308 लोगों को पोर्ट सूडान से जेद्दा स्थित सउदी बंदरगाह ले गया. खार्तूम के हिस्सों में और पड़ोसी शहर में विस्फोटों की आवाज सुनाई दी। स्थानीय लोगों ने यह जानकारी दी.

” isDesktop=”true” id=”6060905″ >

दोनों प्रतिद्वंद्वी पक्षों ने रविवार देर शाम घोषणा की थी कि वे मानवीय संघर्ष-विराम अगले 72 घंटे के लिए बढ़ाएंगे. अमेरिका और सउदी अरब ने लड़ाई रूकवाने के लिए दोनों प्रतिद्वंद्वी जनरल को वार्ता के लिए सहमत करने को लेकर एक समन्वित अंतरराष्ट्रीय अभियान का नेतृत्व किया. पोर्ट सूडान में संयुक्त राष्ट्र के दूत पर्थेस ने कहा कि दोनों पक्षों को समझौते का पालन कराने की जरूरत है.

Tags: Saudi arabia, Sudan conflict, USA


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!