
लवकुशनगर अनुविभाग के नवागत एस डी एम ने राकेश परमार ने ग्राम मढा में कोरोना टीकाकरण केंद्र का ओचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने कोरोना टीकाकरण केंद्रों मे लगे कर्मचारियों को अवाश्यक दिशा निर्देश दिये वंही टीका लगवाने आ रहे ग्रमीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानी इतना ही एस डी एम परमार ने ग्रामीणों और क्षेत्र वाशियों से अपील की है की पहला डोज लगवाने के बाद जैसे दूसरा डोज लगवाने के समय आये आप लोग दूसरा डोज अवश्य लगवाएं जिससे आपके घर परिवार और क्षेत्र में कोरोना के संक्रमण को पूर्ण रूप से खत्म किया जा सके । परमार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को बुलाकर दिशा निर्देश दिये जिन जिन को कोरोना टीका का पहला और दूसरा डोज नही लगा उनको घर से बुलाकर टिका लगाया जाय। निरीक्षण के दौरान एस डी एम के साथ तहसीलदार लवकुशनगर अशोक अवस्थी बी एम ओ डॉक्टर एस पी शाक्यवार जनपद सी ई ओ सचिन गुप्ता महिला वाल विकास विभाग की सुपर वाईजर आकांक्षा गुप्ता सहित उत्कृष्ट विद्यालय के प्रचार्य शुखदेव अवस्थी और कर्मचारी साथ मे रहे।