He used to steal a vehicle by coming from Silwani by bus | सिलवानी से बस से आकर चुराता था वाहन: पुलिस ने दबोचा, 16 लाख के 18 वाहन बरामद – Bhopal News

पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को दबोचा है। जिसके पास से चोरी की कुल 18 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। ऐशबाग पुलिस के अनुसार आरोपी मूलरूप से सिलवानी जिला रायसेन का रहने वाला है और सिलवानी से भोपाल आकर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। पुलिस ने चोरी क
.
आरोपी राजकुमार प्रजापति।
पुलिस के मुताबिक विगत 9 जून को इलाका गश्त के दौरान हरिराम के बाग के सामने एक युवक बिना नंबर की मोटरसाइकिल चलाता हुआ दिखा। पुलिस को देखते ही उसने भागने का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम माजिद मंसूरी (20) निवासी सिलवानी जिला रायसेन का होना बताया। उसके पास गाड़ी के कागजात नहीं थे। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने ऐशबाग क्षेत्र से वाहन चोरी करना कुबूल किया। रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपी माजिद ने ऐशबाग थाना क्षेत्र से 6, जहांगीराबाद से 3, अशोका गार्डन से 3, एमपी नगर से 2, स्टेशन बजरिया क्षेत्र से 2 , थाना पाताखेड़ा जिला बैतूल से एक वाहन और थाना गोपाल गंज जिला सागर से एक वाहन चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर सभी 18 मोटरसाइकिलें बरामद कर लीं। पुलिस ने बताया कि आरोपी माजिद मंसूरी सिलवानी से बस में सवार होकर भोपाल आता था और यहां रैकी करने के बाद वाहन चोरी कर सिलवानी ले जाता था। आरोपी वहां सस्ते दामों में चोरी के वाहन बेच देता था।
Source link