मध्यप्रदेश
SP inspected the Sevda SDOP office | एसपी ने किया सेवड़ा एसडीओपी कार्यालय का निरीक्षण: अपराध नियंत्रण को लेकर निरंतर गश्ती और चेकिंग के दिए निर्देश – datia News

दतिया एसपी वीरेंद्र मिश्रा ने बुधवार देर शाम सेवड़ा एसडीओपी कार्यालय का निरीक्षण किया। वे शाम करीब 5 बजे सेवड़ा पहुंच गए थे। उन्होंने सेवड़ा के अतरेटा थाना क्षेत्र में हत्या के आरोपी के हुए एनकाउंटर की पहले समीक्षा की।
.
इसके बाद एसडीओपी कार्यालय पहुंच कर रिकार्ड की जांच की। एसपी ने निरीक्षण के दौरान अनुभाग के सभी थानों में लंबित मामले की समीक्षा कर एसडीपीओ को मामलों के निष्पादन का निर्देश दिया।
एसपी ने कार्यालय में अपराध अनुप्रमाणी, मासिक कार्य विवरणी समेत विभिन्न पंजियों का निरीक्षण किया। इसके अलावा फरार वारंटियों की गिरफ्तारी, विशेषकर सीमावर्ती क्षेत्र पर सघन चौकसी बरतने के साथ-साथ अपराध नियंत्रण को लेकर निरंतर गश्ती अभियान चलाने और चेकिंग के लिए कहा गया।
Source link