Incharge of City Kotwali and Sirali police station changed | सिटी कोतवाली और सिराली थाने के प्रभारी बदले: प्रह्लाद सिंह मर्सकोले को सिटी कोतवाली और मुकेश गोंड को सिराली थाना की कमान – Harda News

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता समाप्त होते ही पुलिस विभाग ने तबादला एक्सप्रेस चलाना शुरू कर दिया है। जिले में बुधवार को दो थाना प्रभारी के प्रभार बदल दिए गए है।
.
इस संबंध में एसपी अभिनव चौकसे ने आदेश जारी किए है। आदेश में सिराली थाना प्रभारी अमित भावसार को थाना अजाक में भेजा गया है। वहीं उनके स्थान पर पुलिस लाइन में पदस्थ कार्यवाहक निरीक्षण मुकेश गोंड को सिराली थाने का प्रभार दिया गया है।
इसी तरह सिटी कोतवाली थाना हरदा के प्रभारी अब्दुल रईस खान को रक्षित केंद्र हरदा भेजा गया है। वहीं उनके स्थान पर रक्षित केंद्र में पदस्थ कार्यवाहक निरीक्षक प्रह्लाद सिंह मर्सकोले को सिटी कोतवाली की कमान सौंपी गई है।
बताया जा रहा है कि अन्य थानों में पदस्थ पुलिस कर्मियों में जल्द ही फेरबदल की जा सकती है।
Source link