Chief Minister Mohan Yadav will come to Rewa today | मुख्यमंत्री मोहन यादव आज आएंगे रीवा: फ्लाइट फ्लैग ऑफ कार्यक्रम में होंगे शामिल ; जनसभा को करेंगे संबोधित – Rewa News

प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज रीवा दौरे पर हैं। वे सुबह 11 बजे रीवा पहुंचेंगे। सवा 11 बजे मुख्यमंत्री एयरपोर्ट में आयोजित फ्लाइट फ्लैग ऑफ कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री रीवा में चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान में भाग लेंगे।
.
70 करोड़ से अधिक राशि के कार्यों का शिलान्यास
मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार को रीवा में 70 करोड़ 91 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही 48 करोड़ 2 लाख रुपए के 58 कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इसमें स्वास्थ्य विभाग के 47 उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन और 3 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवनों का निर्माण भी शामिल है। इसके अलावा 22 करोड़ 89 लाख रुपए की लागत के 14 निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी होना है। जिसमें दो अनुसूचित जाति छात्रावास, 8 उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन और 2 पुलों के निर्माण कार्य शामिल हैं।
रीवा को मिलेगी एयर टैक्सी की सौगात
रीवा और सिंगरौली जिले को आज यानी 13 जून से एयर टैक्सी की सौगात मिलेगी। गुरुवार से पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के तहत भोपाल से जबलपुर होकर रीवा और सिंगरौली जाने वाली एयर टैक्सी सेवा शुरू की जा रही है। भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुबह 9 बजे एयर टैक्सी सेवा का शुभारंभ करेंगे।
एयर टैक्सी भोपाल से सुबह 9 बजे प्रस्थान कर सुबह 10.30 बजे जबलपुर के डुमना पहुंचेगी। सुबह 11 बजे जबलपुर से प्रस्थान करके दोपहर 12.30 बजे रीवा एयरपोर्ट पहुंचेगी। रीवा पहुंचने पर एयर टैक्सी के प्रथम यात्रियों का भव्य स्वागत भी किया जाना है। एयर टैक्सी दोपहर 12.45 पर रीवा से प्रस्थान कर दोपहर 1.15 पर सिंगरौली हवाई पट्टी पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में एयर टैक्सी सिंगरौली से दोपहर 1.30 बजे प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे रीवा पहुंचेगी। रीवा से दोपहर 2.30 बजे प्रस्थान करके शाम 4 बजे जबलपुर पहुंचेगी। जबलपुर से शाम 4.10 पर प्रस्थान कर शाम 5.40 बजे भोपाल पहुंचेगी। एयर टैक्सी के लिए टिकट भोपाल, इंदौर तथा जबलपुर एयरपोर्ट पर मिलेंगे। इसके लिए ऑनलाइन टिकट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू फ्लाईओला डॉट इन से प्राप्त किए जा सकते हैं।
Source link