ईशा अंबानी को लोकमत का इंडियन बिजनेसवुमन अवॉर्ड, पूरे रिलायंस परिवार को किया समर्पित

मुंबई. रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की निदेशक ईशा अंबानी (Isha Ambani) को गुरुवार को इंडियन बिजनेसवुमन अवॉर्ड (Indian Businesswoman Award) से सम्मानित किया गया. उन्होंने यह पुरस्कार पूरे रिलायंस परिवार को समर्पित किया. इस मौके पर ईशा अंबानी ने अपने भाषण में कहा कि ‘इस बड़े सम्मान के लिए धन्यवाद. जैसा कि नाम से ही पता चलता है, लोकमत महाराष्ट्र में लोगों की आवाज रहा है. लोकमत ने दशकों से हमारे समाज को प्रबुद्ध और सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.’ उन्होंने कहा कि ‘मैं सचमुच, सचमुच सम्मानित महसूस कर रही हूं. यह सम्मान मेरे लिए बहुत खास है क्योंकि मेरी मां नीता मुकेश अंबानी ने 2016 में यह पुरस्कार जीता था. जो मेरी सबसे बड़ी रोल मॉडल और प्रेरणा हैं.’
ईशा अंबानी ने कहा कि ‘हमारे परिवार के लिए महाराष्ट्र सिर्फ हमारे घर से कहीं अधिक है. यह हमारी कर्मभूमि है.’ ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड, रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड और रिलायंस फाउंडेशन (RF), रिलायंस फाउंडेशन इंस्टीट्यूशन ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्च और धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में बोर्ड के सदस्य के रूप में कार्यकारी लीडरशिप टीमों का हिस्सा हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी की बेटी ईशा को रिलायंस रिटेल के नई कैटेगरी, भौगोलिक और प्रारूपों में विस्तार का श्रेय दिया जाता है.
उन्होंने रिलायंस रिटेल के लिए डिजिटल फ़ुटप्रिंट को बढ़ाने का नेतृत्व किया है और ई-कॉमर्स व्यवसाय Ajio और ऑनलाइन ब्यूटी प्लेटफ़ॉर्म टीरा जैसे नए प्रारूप लॉन्च किए हैं. वह मार्च 2023 में मुंबई में लॉन्च किए गए नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र के लॉन्च और संचालन में भी शामिल थीं. ईशा अंबानी ने येल विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान और दक्षिण एशियाई अध्ययन में दोहरी डिग्री के साथ स्नातक की उपाधि हासिल की है. उन्हें TIME पत्रिका की TIME100 अगली सूची में दुनिया भर के उद्योगों के उभरते सितारों की सूची में नामित किया गया है. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री रखने वाली ईशा को फोर्ब्स इंडिया लीडरशिप अवार्ड्स 2023 में प्रतिष्ठित जेननेक्स्ट एंटरप्रेन्योर अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
.
Tags: Isha Ambani, Reliance news, Reliance Retail, Successful businesswoman
FIRST PUBLISHED : February 15, 2024, 22:59 IST
Source link