खास खबरडेली न्यूज़

अपने घर छतरपुर पहुंची आईएएस टॉपर, शहर ने किया अभिनंदन | छोटी जगह पर प्रेरणाओं की कमी नहीं होती: जागृति अवस्थी

छतरपुर। इस साल की यूपीएससी परीक्षा में देश में दूसरा स्थान  हासिल कर छतरपुर जिले का नाम रोशन करने वाली जागृति अवस्थी शनिवार को छतरपुर पहुंची। छतरपुर के सामाजिक संगठनों के द्वारा शहर के किशोर सागर स्थित ऑडिटोरियम में उनका अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में उन्होंने अपनी यात्रा के बारे में विस्तार से चर्चा की। विद्यार्थियों से रूबरू होते हुए उन्हें सफलता के टिप्स दिए साथ ही बुन्देलखण्डी में संवाद करते हुए कहा कि हम सभी मेहनत और लगन के बलबूते पर आगे बढ़ सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि जागृति अवस्थी का जन्म जिला मुख्यालय से सटे ग्राम निवारी में हुआ है। उनकी स्कूलिंग और शुरूआती परवरिश छतरपुर में ही हुई। भोपाल से इंजीनियरिंग करने के बाद वे यूपीएससी की तैयारी कर रही थीं। इस वर्ष उन्होंने यूपीएससी के नतीजों में देश भर में दूसरा स्थान अर्जित किया है।
जागृति अवस्थी द्वारा अपने संबोधन में कही गईं खास बातें
1. छोटी जगह में पैदा होना कोई कमी नहीं है बल्कि इसे पॉजिटिव लेना चाहिए। छोटी जगह में पे्ररणाओं की कमी नहीं पढ़ती। हमारे लिए छोटे अचीवमेंट भी बड़े होते हैं। हम जीना सीखते हैं।
2. लक्ष्य तय करना जरूरी है। खुद को पहचानना, खुद पर भरोसा करना और खुद की क्षमताओं का 100 फीसदी इस्तेमाल करना आपको सफलता दिला सकता है। हर किसी में कोई खास बात होती है जरूरत है उसे पहचानने की।
3. लिखकर पढऩे से हमारी मसल्स मेमोरी भी काम करने लगती है जिससे हमें ज्यादा देर तक चीजें याद रहती हैं।
4. सिर्फ पढ़ाई में अच्छा होना ही सफलता नहीं है आप किसी भी क्षेत्र में अच्छा काम करते हुए उसके शिखर को छू सकते हैं।
5. 14 सितम्बर की शाम जब तक मेरा रिजल्ट नहीं आया था मैं भी पोडियम के उस तरफ ही बैठी थी। किसी भी दिन आपकी किस्मत बदल सकती है लेकिन इसके लिए एक लंबा सफर तय करना पड़ता है।
6. बीएचइएल से नौकरी छोडऩे के बाद मैं दो वर्षों तक यूपीएससी की तैयारी करती रही। मंै खुद से रोज पूछती थी मैंने नौकरी क्यों छोड़ी? जब तक मकसद पूरा नहीं हुआ तब तक सवाल पूछती रही।
ये रहे मौजूद
किशोर सागर स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित जागृति अवस्थी के सम्मान समारोह में जिला एवं सत्र न्यायाधीश हृदेश श्रीवास्तव, एडीजे एके पाठक, कुलपति टीआर थापक, सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया आयोजक विपिन अवस्थी, लालू लालवानी, शंकर सोनी, हरिप्रकाश अग्रवाल, कृष्णगोपाल दुबे, नवनीत जैन, जागृति अवस्थी को बचपन में पढ़ाने वाली शिक्षिका श्रीमती आईपी भाटिया, जिस स्कूल में जागृति की शुरूआती पढ़ाई हुई उसके प्राचार्य सीके शर्मा, डॉ. लखनलाल तिवारी, जगन्नाथ मिश्रा सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुमतिप्रकाश जैन ने किया।


विधायक ने देश को आगे बढ़ाने में योगदान देने के लिए किया प्रेरित
विधायक आलोक चतुर्वेदी ने जागृति अवस्थी को उनकी उपलब्धि पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूरे छतरपुर जिले की बेटी ने पूरे देश में छतरपुर और बुंदेलखंड का नाम रोशन करते हुए समाज का गौरव बढ़ाया है। विधायक श्री चतुर्वेदी ने जागृति के परिवार से मुलाकात कर उनके द्वारा अपनी बेटी को दिए गए अच्छे संस्कारों और जागृति के गुरुजनों द्वारा दी गई शिक्षा की सराहना की। उन्होंने जागृति को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देकर देश को आगे बढ़ाने में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!