Tata motors share price hits new 52 week high today brokerage clsa upgrade target price – News18 हिंदी

हाइलाइट्स
टाटा टेक में टाटा मोटर्स की 74.69% हिस्सेदारी है.
टाटा टेक के आईपीओ को मंजूरी मिल चुकी है.
आईपीओ को मंजूरी मिलने का सकारात्मक असर हुआ है.
Tata Motors Stock Price: टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में आज शानदार तेजी दर्ज की गई. इंट्राडे में यह शेयर आज अपने एक साल के उच्चतम स्तर 589 रुपये पर पहुंच गया. टाटा मोटर्स की सहयोगी कंपनी जगुआर एंड लैंड रोवर (JLR) में ग्रोथ संभावनाएं बेहतर होने और टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) के आईपीओ (IPO) लाने को मंजूरी मिलने को इस तेजी की वजह बताया जा रहा है. रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में भी टाटा मोटर्स शामिल है. टाटा मोटर्स में साल 2023 में अब तक 49 फीसदी तेजी देखी गई है.
गौरतलब है कि मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने 27 जून को टाटा टेक के IPO प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी. इसके साथ ही टाटा ग्रुप करीब 20 साल बाद अपनी किसी कंपनी का IPO लेकर आ रहा है. टाटा टेक में टाटा मोटर्स की 74.69 प्रतिशत हिस्सेदारी है. आईपीओ को मंजूरी मिलने से टाटा मोटर्स में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है.
CLSA ने बढ़ाया टार्गेट प्राइस
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, ब्रोकरेज हाउस CLSA ने टाटा मोटर्स स्टॉक खरीदने की सलाह निवेशकों को दी है. साथ ही ब्रोकरेज ने इसका टार्गेट प्राइस 645 रुपये से बढ़ाकर 690 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज ने वित्त वर्ष 2024 और 2025 के लिए टाटा मोटर्स का अर्निंग अनुमान भी 11 फीसदी और 18 फीसदी बढ़ा दिया है. सीएलएसए को जगुआर लैंड रोवर (JLR) के बिजनेस में हाई मार्जिन रहने अनुमान है. वित्त वर्ष 2024 के लिए, CLSA को उम्मीद है कि JLR का EBITDA मार्जिन 6.1 फीसदी रहेगा. ब्रोकरेज को टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल बिजनेस का EBITDA मार्जिन 10.5 फीसदी रहने की उम्मीद है.
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशिनेंयल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services) ने भी टाटा मोटर्स को ऑटोमोबाइल सेक्टर के भीतर अपने पसंदीदा स्टॉक के रूप में चुना है. ब्रोकरेज ने कहा कि टाटा मोटर्स की इंडस्ट्री में मजबूत स्थिति है. कमर्शियल वाहनों की बढ़ती मांग का सबसे अधिक फायदा इस दिग्गज ऑटो कंपनी को होगा.
मार्च तिमाही के नतीजे रहे शानदार
Tata Motors को मार्च तिमाही में 5408 करोड़ का मुनाफा हुआ है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 1032.84 करोड़ का घाटा हुआ था. तिमाही आधार पर भी PAT 83 फीसदी बढ़ा है. सालाना आधार पर रेवेन्यू 35 फीसदी बढ़ा है. आपरेशन से होने वाली आय 105932.35 करोड़ रही जो एक साल पहले की समान अवधि में 78,439.06 करोड़ थी.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
.
Tags: Business news in hindi, Stock market, Stock tips, Tata Motors
FIRST PUBLISHED : June 28, 2023, 22:58 IST
Source link