मध्यप्रदेश

The ambulance driver left the pregnant woman outside the hospital | प्रसूता को अस्पताल के बाहर छोड़ा एम्बुलेंस चालक: 20 मिनट तक सड़क पर खुले आसमान के नीचे पड़ी रही, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश – Betul News

जिला अस्पताल बैतूल में आने वाले एम्बुलेंस चालकों की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। यहां एक एम्बुलेंस चालक रेफर की गई एक प्रसूता और उसके बच्चे को आधी रात में अस्पताल के सामने सड़क पर छोड़कर निकल गया। प्रसूता यहां 20 मिनट खुले आसमान के नीचे पड़ी रही।

.

बताया जा रहा है चिचोली सामुदायिक केंद्र से बीती रात एक नवजात और प्रसूता मीना सुरजाय पति विजय सुरजाय निवासी माडंवदा चिरापाटला को बैतूल जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था।रात 2 बजे बैतूल जिला चिकित्सालय पहुंचा एम्बुलेंस चालक प्रसूता और नवजात शिशु को हॉस्पिटल अंदर न ले जाकर बाहर सड़क पर ही छोड़कर निकल गया।

इस दौरान प्रसूता का पति अस्पताल में पर्ची काटने चला गया और सास नवजात को संभाले रही। करीब 20 मिनट प्रसूता खुले आसमान के नीचे पड़ी रही। अस्पताल स्टाफ या सिक्योरिटी गार्ड ने प्रसूता को अस्पताल के अंदर ले जाने की जहमत नहीं उठाई।

जब कुछ लोगों की नजर प्रसूता पड़ी और उसका पति लौटा तो उन्होंने प्रसूता को उठाकर वार्ड में लेकर पहुंचे और शिशु को एसएनसीयू में भर्ती किया गया। इस दौरान वार्ड बॉय अस्पताल में ही सोता नजर आया। कलेक्टर ने कहा है की उनके संज्ञान मामला आया है।वे एसडीएम से इसकी जांच करवा रहे है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!