जम्मू-कश्मीर में एक और आतंकी हमला, 3 दिन के अंदर यह चौथी मुठभेड़, सेना अलर्ट पर

जम्मू, जम्मू कश्मीर में एक और आतंकी हमला हुआ है. तीन दिन के अंदर आंतकियों के साथ यह चौथी मुठभेड़ है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके के घेर लिया है और आतंकियों की तलाश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, ताजा मुठभेड़ डोडा जिले में हुई. एक दिन पहले भी डोडा में आतंकियों ने अटैक किया था. इस क्षेत्र में 9 जून को रियासी में तीर्थयात्रियों पर घातक हमला हुआ था, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी। कल कठुआ इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी.
कहा जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में और हमले हो सकते हैं. इसके लिए सेना को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं. आतंकी कुछ नामचीन इमारतों को निशाना बना सकते हैं. अगले कुछ दिनों में कई जगहों पर छिपकर हमले कर सकते हैं. बीते तीन दिनों में चार हमले इस बात के गवाह हैं.
FIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 21:40 IST
Source link