सैकड़ों अतिथि शिक्षकों ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

छतरपुर। अतिथि शिक्षक समन्वय समिति के बैनर तले सोमवार को जिले के सैकड़ों अतिथि शिक्षकों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर अतिथि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में हो रही देरी और तकनीकी समस्याओं से अवगत कराकर समाधान कराने की मांग की हैए साथ ही चेतावनी दी है कि यदि 4 सितंबर तक समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 5 सितंबर को वे भोपाल में उग्र आंदोलन करेंगे।ज्ञापन सौंपने पहुंचे अतिथि शिक्षकों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा सरकार द्वारा अतिथि शिक्षकों के लिए जो घोषणाएं की गई थींए उन पर अभी तक अमल नहीं किया गया है। इसके अलावा नवीन शिक्षण सत्र के दो माह बीत चुके हैं लेकिन तकनीकी समस्याओं के चलते अभी तक मात्र 40 फीसदी अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति हो सकी है। वर्तमान में भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से बंद पड़ी हुई है। बताया गया है कि इस वर्ष मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने निर्देश दिए हैं कि शासकीय विद्यालय में पदस्थ अतिथि शिक्षकों को तब तक न हटाया जाए जब तक कि पद पर कोई नियमित शिक्षक न आ जाए। साथ ही यह भी आदेश दिया था कि इस वर्ष की अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में पुराने अतिथि शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएए उसके बाद जो पर शेष बचें उन पर नए अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जाए। उक्त आदेश का पालन इस सत्र से किया जाना था लेकिन इस वर्ष अतिथि शिक्षकों की भर्ती के लिए जो ऑनलाइन प्रक्रिया हो रही है उसमें भारी विसंगतियां दिखाई दे रही हैं। कई स्थानों पर पोर्टल नहीं खुल रहा है तो कई स्थानों पर रिक्तियां ;पदद्ध शो नहीं हो रही हैं। ऐसे में अतिथि शिक्षकों को भारी समस्या हो रही हैं। ज्ञापन के माध्यम से अतिथि शिक्षकों ने ऑनलाइन प्रक्रिया में हो रही समस्याओं का समाधान कराने और विधानसभा चुनाव के वक्त सरकार द्वारा की गई घोषणाओं पर अमल किए जाने की मांग की गई है।