खून से हस्ताक्षर बनाकर कॉलेज के विलय का किया विरोध

छतरपुर। महाराजा महाविद्यालय का महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में विलय किए जाने से नाराज एनएसयूआई के के जिलाध्यक्ष राजवर्धन मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने महाराजा कॉलेज परिसर के सामने शिविर लगाकर रक्त हस्ताक्षर अभियान चलाया। यहां एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के अलावा कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हस्ताक्षर बनाकर अपना विरोध दर्ज कराया।
राजवर्धन ने इस मौके पर कहा कि वे महाराजा कॉलेज का विलय रोकने के लिए यह विरोध कर रहे हैं जब तक सरकार नहीं मानती तब तक विरोध प्रदर्शन और आंदोलन जारी रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार विश्वविद्यालय के लिए भवन नहीं बना सकी तो अपनी नाकामी छिपाने के लिए महाराजा कॉलेज को छीना जा रहा है लेकिन एनएसयूआई ऐसा होने नहीं देगी। यदि हमारी बात नहीं मानी गई तो हम उग्र आंदोलन करेंगे। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष लखन लाल पटेल, शिवानी चौरसिया महिला कांग्रेस अध्यक्ष, नाजिम चौधरी, विशाल शर्मा, राजेन्द्र अग्रवाल, बद्री अग्रवाल, दिनेश पटैरिया, पुष्पेंद्र कुशवाहा, दिलीप दुबे के अलावा जिला उपाध्यक्ष निक्की पाठक, रिक्की यादव जिला महासचिव, सुमित चौरसिया सहित कार्यकर्ता और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।