क्या अमित शाह ने तमिलनाडु की दिग्गज नेता को स्टेज पर दे डाली चेतावनी? 18 सेकंड के इस Video से क्यों मची है खलबली – does amit shah warn tamilisai soundararajan on stage 18 second video spark rumour

नई दिल्ली. TDP सुप्रीमो एन. चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. बीजेपी के कई दिग्गज नेता इस मौके पर मंच पर मौजूद थे. इनमें अमित शाह भी एक थे. इस दौरान मंच पर एक ऐसा वाकया हुआ, जिससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि बीजेपी के दिग्गज नेता और गृह मंत्री अमित शाह तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल एवं तमिलनाडु भाजपा की वरिष्ठ नेता तमिलिसाई सुंदरराजन से कुछ अलग ही अंदाज में बात कर रहे हैं. वीडियो के समाने आने के बाद राजनीतिक बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है. DMK ने इस पर तीखी टिप्पणी की है. 18 सेकंड के इस वीडियो से राजनीतिक कयासबाजियों का दौर शुरू हो गया है.
FIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 19:00 IST
Source link