मध्यप्रदेश

The Investigation Team Formed By Congress Met The Victim’s Family Regarding The Barodia Nonagir Incident – Amar Ujala Hindi News Live


गठित कांग्रेस का जांच दल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सागर जिले के खुरई विधानसभा अंतर्गत ग्राम बरोदिया नोनागिर की घटना की जांच और वस्तुस्थिति से अवगत होने के लिए पूर्व मंत्री एवं विधायक बाला बच्चन, पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, विधायक फूल सिंह बरैया, विधायक नारायण पट्टा, सागर जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद अहिरवार, मप्र कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार एवं महिला कांग्रेस नेत्री किरण अहिरवार की समिति ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की।

समिति के सभी सदस्य संयुक्त रूप से सागर के बड़ोदिया नोनागिर पहुंचे थे। जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और घटना की सत्यता को जाना। इसके पहले भी घटना के एक दिन बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी स्वयं कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ वहां पहुंचे थे।

कांग्रेस की उक्त समिति ने उक्त घटना को लेकर सागर एसपी अभिषेक तिवारी से भी मुलाकात की तथा सीबीआई जांच कराये जाने और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। मप्र कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने कहा कि प्रदेश में दलित वर्ग के साथ हो रहे अन्याय और अत्याचार के खिलाफ प्रदेश की भाजपा सरकार के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया जायेगा। 


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!