Rising India, Real Heroes: मिलिए मणिपुर की बिजियाशांति तोंगब्रम से, जिनकी सोच ने दिया महिलाओं को रोजगार

मणिपुर की यंग एंटरप्रेन्योर नवोन्मेषक बिजियाशांति तोंगब्रम कमल के तनों का उपयोग फैशन एक्सेसरीज बनाने के लिए करती हैं. बिजियाशांति ने छोटे मफलर और नेकटाई बनाने के लिए कमल के तनों का उपयोग कर अपनी तरफ सबका ध्यान आकर्षित किया है.
बिजियाशांति तोंगब्रम के अनूठे इनोवेशन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई लोगों की निगाहें अपनी ओर खींची हैं. अपने फैशन के सामान के साथ, टोंगब्रम कमल के औषधीय गुणों पर भी शोध करती हैं.
यहां देखें बिजियाशांति तोंगब्रम की कहानी
बिजियाशांति तोंगब्रम की सनजिंग सना थम्बल नाम की संस्था में उनके अलावा 10 और महिलाएं काम करती हैं. उन्होंने सुगंधित कमल चाय का सफलतापूर्वक आविष्कार किया. टोंगब्रम के प्रयास से न केवल स्थानीय फैशन को बढ़ावा मिला बल्कि मणिपुर में प्राकृतिक संसाधनों की असली क्षमता को भी दिखाया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Manipur, Rising India
FIRST PUBLISHED : March 26, 2023, 18:47 IST
Source link