Protest against terrorist attack in Jammu and Kashmir | जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले का विरोध: विश्व हिन्दू परिषद ने जलाया आतंकवाद का पुतला, नारेबाजी कर जताया आक्रोश – Burhanpur (MP) News

जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ता, पदाधिकारी, सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय कमल तिराहे पर सुबह 11.30 बजे काफी संख्या में पहुंचे कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला फूंका और पाकिस्
.
इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कहा बस पर आतंकी हमला एक कायराना हरकत है। इससे पूरा देश आहत है। जम्मू कश्मीर लंबे समय से पाकिस्तान पोषित आतंकवाद का दंश झेल रहा है। धारा 370 हटने के बाद एक आशा की ज्योत जगी, लेकिन उग्रवादियों का मनोबल भी भी कम नहीं हुआ है।
बजरंग दल ने मांग की है कि सरकार इस प्रकार की गतिविधियों पर पूरी तरह नियंत्रण करने के लिए निर्णायक और ठोस कदम उठाए। रवि सालुंके बजरंग दल जिला संयोजक सहित अन्य कार्यकर्ता, पदाधिकारियों ने घटना पर रोष जताया।
Source link