मध्यप्रदेश

MP ऑनलाइन की दुकानों और बैंकों में लंबी कतारें; सर्वर डाउन होने से परेशानी | Queues at MP Online shops and banks; server down problem

गुना8 मिनट पहले

एमपी ऑनलाइन केंद्रों पर बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंच रही हैं।

मध्यप्रदेश में 25 मार्च से लाडली बहना योजना के लिए फॉर्म भरे जाएंगे। योजना के तहत सरकार पात्र महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपए देगी। ये रकम सीधे हितग्राहियों के खाते में जमा कराई जाएगी। इसलिए योजना का लाभ लेने के लिए महिलाएं इसमें लगने वाले जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपडेट करा रही हैं। इसके लिए KYC अपडेट कराने के लिए MP ऑनलाइन की दुकानों के साथ ही बैंकों और कियोस्क सेंटर्स पर महिलाएं की लंबी लंबी कतारें लग रही है।

दैनिक भास्कर ने गुना, रायसेन और बैतूल में इसका जाजया लिया, तो पता चला कि सर्वर डाउन होने के चलने महिलाओं की KYC नहीं हो रही है। उन्हें निराश होकर ही लौटना पड़ रहा है। हालात ऐसे हो गए हैं कि महिलाएं दिनभर बैंक और आधार सेंटरों पर भूखी-प्यासी बैंठी हुई हैं। कई महिलाएं तो घर से ही खाना लाकर लाइनों में बैठ रही हैं।

सोमवार को दैनिक भास्कर की टीम ने एमपी ऑनलाइन केंद्रों पर जाकर ग्राउंड रियलिटी चेक की। गुना नगरपालिका कार्यालय के सामने एमपी ऑनलाइन की 6-7 दुकानें हैं। आम तौर पर इन दुकानों पर समग्र आईडी, आधार कार्ड, मूल निवासी सहित अन्य कामों के लिए लोग पहुंचते हैं। लेकिन, सोमवार को इन केंद्रों पर बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचीं।

अधिकतर महिलाएं अपने बैंक खातों की KYC कराने के लिए आई थीं। लाडली बहना योजना का पैसा सीधे महिला के खाते में आना है। इसलिए बैंक खाते का आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है। यही काम कराने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं एमपी ऑनलाइन केंद्रों पर पहुंच रही हैं।

कुछ महिलाएं दुकान के सामने ही बैठकर खाना खा रही हैं।

मुहालपुर के पास देहरी डांग से कई महिलाएं एमपी ऑनलाइन केंद्र पर पहुंची थीं। इन महिलाओं से बात की तो उन्होंने बताया कि मास्टर (शिक्षक) ने कहा है कि बैंक खातों की KYC करा लाओ। सीमा बाई ने बताया कि वह KYC कराने के लिए आई हैं, लेकिन अभी हुई नहीं है। दुकान वाले ने बताया कि सर्वर नहीं चल रहा है, इसलिए नहीं हो पा रहा है। एक और महिला विरम बाई ने बताया कि वह भी KYC कराने के लिए आई हैं, लेकिन उनका काम भी नहीं हुआ है।

दुकान के सामने बैठकर ही खा रहे खाना

इसी दुकान के पास दो महिलाएं और एक पुरुष बैठे मिले। वह सभी अपने साथ लाया हुआ खाना खा रहे थे। ये लोग मालपुर से आए हैं। महिलाओं ने बताया कि वे KYC कराने आई थीं, लेकिन सर्वर न चलने के कारण KYC नहीं हुई। एमपी ऑनलाइन वाले ने कहा कि थोड़ी देर इंतजार कर लो, शायद साइट चल जाए। इसलिए इंतजार कर रहे हैं। साथ में खाना लाए थे तो यहीं बैठकर खाने लगे।

60 वर्ष से ऊपर की महिलाएं भी पहुंची

लाडली बहना योजना में केवल 25 से 60 वर्ष की महिलाएं ही पात्र हैं। 60 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा, लेकिन केंद्रों पर कई महिलाएं ऐसी भी मिलीं, जो 60 वर्ष के ऊपर की हैं। उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि मास्टर ने KYC कराने का बोला था। उसने यह नहीं बताया कि 60 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को लाभ नहीं मिलेगा। इसलिए वह आ गईं। उन्होंने बताया की आने-जाने में पैसे भी खर्च हो गए। यहां पता चला कि सर्वर ही नहीं चल रहा।

30 रुपए में हो रही KYC

एमपी ऑनलाइन केंद्र संचालक एक खाते की KYC करने के लिए 30 रुपए ले रहे हैं। इसके अलावा कोई चार्ज नहीं है। वहीं फ़ोटो कॉपी के लिए भी एक पेज के 2 रुपए लिए जा रहे हैं। सामान्य दिनों के मुकाबले उनका कारोबार जरूर बढ़ गया है। रोज दिन भर में 200 से 300 महिलाएं एक दुकान पर KYC कराने पहुंच रही हैं। आम दिनों में इतनी महिलाएं एक दिन में कभी नहीं पहुंचतीं।

ये है लाडली बहना योजना

प्रदेश सरकार ने मार्च 2023 में लाडली बहना योजना की शुरुआत की है। लाडली बहना योजना विशेष रूप से मध्य प्रदेश में लड़कियों और महिलाओं के जीवन को सशक्त बनाने के लिए सरकारी योजना है। सरकार ने अगले 5 साल में इस योजना में 60 हजार करोड़ रुपए तक खर्च करने का ऐलान किया है।

योजना में शामिल होने लग रहीं लाइनें

रायसेन: दिनभर भूखी-प्यासी खड़ी रहती हैं

रायसेन में लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए बहनें खाना-पीना छोड़कर तपती दोपहर में आधार सेंटर से लेकर बैंकों के बाहर दिनभर लाइनों में लग रही हैं। बावजूद इसके शाम तक ई- केवाईसी नहीं हो पा रही है। इसके चलते योजना का लाभ नहीं मिलने के डर से महिलाएं परेशान हो रही हैं। बैंक में आधार ई- केवाईसी के लिए आम तौर पर एक ही कर्मचारी होता है।

एक-एक महिला को नंबर आने पर केवाईसी के लिए बुलाया जाता है। इसमें कई महिलाएं तो दिनभर इंतजार के बाद भी बिना केवाईसी के लौट रही हैं। बरेली, बेगमगंज, रायसेन सहित अन्य तहसीलों में महिलाओं की केवाईसी करने के लिए शिविर लगाने कलेक्टर, एसडीएम ने पटवारी, राजस्व कर्मचारी, महिला बाल विकास और पंचायत के कर्मचारियों काे निर्देश दिए हैं, लेकिन सिलवानी में ऐसा नहीं हो रहा है जो महिलाओं की परेशानी का कारण बना हुआ है।

रायसेन के सिलवानी में लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए महिलाएं बैंक और आधार सेंटर पर लाइन लगाकर खड़ी हो रही हैं। इसके बाद भी काम नहीं हो पा रहा है।

रायसेन के सिलवानी में लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए महिलाएं बैंक और आधार सेंटर पर लाइन लगाकर खड़ी हो रही हैं। इसके बाद भी काम नहीं हो पा रहा है।

बैतूल: नगरपालिका द्वारा लगा जा रहे हैं शिविर

बैतूल में लाडली बहना योजना के तहत ई-केवाईसी कियोस्क सेंटरों पर मुफ्त होगी। राज्य शासन द्वारा इसे लेकर गाइड लाइन जारी की है। सारनी नगर पालिका क्षेत्र के कई सेंटरों पर मुफ्त केवाईसी कराई जा रही है। नगर पालिका द्वारा शॉपिंग सेंटर में कियोस्क सेंटर का शुभारंभ किया। लाडली बहना योजना के किसी भी हितग्राही को ई-केवाईसी कराने के लिए भटकने अथवा कोई अतिरिक्त शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। इसके बाद भी सेंटरों पर महिलाओं की भीड़ लगी हुई है।

बैतूल के सारनी कियोस्क सेंटरों पर ई-केवाईसी करवाने महिलाओं की कतार लग रही है।

बैतूल के सारनी कियोस्क सेंटरों पर ई-केवाईसी करवाने महिलाओं की कतार लग रही है।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!