मध्यप्रदेश

Crazy lover set two cars on fire by pouring petrol on them, VIDEO | सनकी ने दो गाड़ियां पेट्रोल डालकर फूंक दी: महिला डॉक्टर का अश्लील वीडियो वायरल किया ; मैट्रिमोनियल साइट पर हुई दोस्ती फिर 25 दिन घर रहा – Rewa News


रीवा की एक महिला डॉक्टर मैट्रिमोनियल साइट पर धोखाधड़ी का शिकार हो गई और अब डर के साये में जी रही है। सोशल साइट से संपर्क में आए युवक ने महिला डॉक्टर के अकेलेपन का फायदा उठाया। युवक ने पहले तो महिला डॉक्टर का अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। महिल

.

मैट्रिमोनियल साइट से हुई दोस्ती

रीवा की रहने वाली यह महिला पेशे से चिकित्सक है। महिला ने बताया कि मेरी शादी 2013 में हुई थी। लेकिन 2017 में पति छोड़कर कही चला गया। शादी से मेरी एक 7 साल की बच्ची है। मैं रीवा में अपने मायके में माता-पिता के साथ रहती हूं। मुझे छोड़ चुके पति ने दूसरी शादी कर ली तो मेरे घरवालों ने भी मुझ पर तलाक देने और दूसरी शादी करने का दबाव बनाया। मैंने मैट्रिमोनियल साइट में रजिस्ट्रेशन कर लिया। जहां मेरी पहचान गुजरात के कच्छ जिला निवासी देवशी राजाभाई से हुई। हम दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। कुछ दिनों तक तो सामान्य बातचीत हुई। लेकिन कुछ ही दिनों बाद सोशल साइट पर हुई हम दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। हम दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गए। देवशी ने मुझे गुजरात बुलाया लेकिन मैंने पापा की तबीयत खराब होने की बात बताते हुए जाने से मना कर दिया।

नशीली मिठाई खिलाकर गलत काम किया

एक दिन मैंने उसे बताया कि मम्मी-पापा इलाज के लिए बाहर गए हैं। उसने मुझे फिर बुलाना चाहा। मैंने घर छोड़कर जाने से मना कर दिया तो वो खुद ही रीवा आ गया। रीवा आने के बाद उसने मुझे फोन कर बस स्टैंड मिलने बुलाया। मैं बस स्टैंड गई जहां हम दोनों की पहली मुलाकात हुई।

उसने मुझसे कहा कि मैं आप का घर देखना चाहता हूं। उसे पता था कि मैं घर में अकेली हूं और मम्मी-पापा बाहर इलाज कराने गए हैं। शाम होने का बहाना बनाकर वह घर में ही रुक गया। रात में उसने मुझे नशीली मिठाई खिला दी। रात को मैं नाइट सूट पहन कर सो रही थी तो उसने मेरा अश्लील वीडियो बना लिया। साथ ही फोटो भी खींच ली। मैंने सुबह जाने के लिए बोला तो उसने जाने से इंकार कर दिया।

25 दिन तक महिला के घर में रहा युवक

महिला के मुताबिक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवक करीब 25 दिन तक उसके घर में रहा और माता पिता के आने से पहले चला गया। महिला ने वीडियो वायरल होने के डर से किसी को भी घटना की जानकारी नहीं दी। महिला का एक फोन भी युवक अपने साथ ले गया और लगातार महिला पर गुजरात आने का दबाव बनाने लगा। इस दौरान लोक-लज्जा के डर से महिला ने इस बात की जानकारी किसी को भी नहीं दी। वहीं फोटो-वीडियो वायरल ना करने के लिए मिन्नतें करती रही।

महिला का अश्लील वीडियो वायरल किया

युवक के बार-बार बुलाने पर भी जब महिला गुजरात नहीं गई तो उसने महिला के परिचित नंबरों पर अश्लील वीडियो वायरल कर दिए। जिस वजह से महिला को हर जगह शर्मिंदा होना पड़ा। पीड़ित महिला ने बताया कि इसके बाद भी वो नहीं रुका। महिला का कहना है कि उसी ने मेरे घर के बाहर खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया और लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है। मैं पहले भी पुलिस के पास पहुंची लेकिन तब कोई राहत नहीं मिली। मेरी एक छोटी सी भूल ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी है।

एसपी बोले-जल्द करेंगे गिरफ्तारी

पूरे मामले में एसपी विवेक सिंह का कहना है कि समान थाना क्षेत्र अंतर्गत का मामला है। जहां महिला ने एक व्यक्ति पर दुष्कर्म का मामला पंजीबद्ध करवाया है। वायरल वीडियो से संबंधित साक्ष्य भी पुलिस ने अपने पास रखे हैं। आरोपी गुजरात का रहने वाला है और शासकीय शिक्षक है। महिला के घर के बाहर खड़े वाहन पर भी आगजनी की गई है। जिस मामले में भी हमने प्रकरण दर्ज किया है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!