Pravati Parida : पहला चुनाव, पहली जीत और सीधा डिप्टी सीएम, कौन हैं ये ओडिशा की पहली महिला उपमुख्यमंत्री?

ओडिशा का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, बीजेपी ने इसकी तस्वीर साफ कर दी है. मोहन माझी मुख्यमंत्री तो दो डिप्टी सीएम भी बनाए गए हैं. के.वी. सिंहदेव और प्रवाती परिदा उपमुख्यमंत्री होंगे. आइए जानते हैं कौन हैं ओडिशा की पहली बीजेपी सरकार में डिप्टी सीएम बनने जा रहीं प्रवाती परिदा.
-प्रवाती परिदा 2024 के ओडिशा विधानसभा चुनाव में पुरी की निमापारा सीट से मैदान में उतरी थीं.
-पहली विधानसभा चुनाव में ही उन्होंने शानदार जीत दर्ज की और सीधे उपमुख्यमंत्री बनने जा रही हैं.
-57 साल की प्रवाती परिदा की पहचान एक सोशल वर्कर के रूप में रही है. वे सामाजिक कार्यों के लिए जानी जाती हैं.
-प्रवाती परिदा के पति सरकारी अधिकारी थी, जो कुछ साल पहले रिटायर हो गए थे;
-पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में एमए प्रवाती परिदा ने उत्कल विश्वविद्यालय से एलएलबी भी की है.
-ओडिशा हाईकोर्ट में एक वकील के रूप में भी उन्होंने कुछ वक्त तक काम किया.
-चुनावी हलफनामे के अनुसार, प्रवाती परिदा की कुल संपत्ति 3.6 करोड़ रुपये है.
-इसमें 2 करोड़ की चल संपत्ति और 1.7 करोड़ की अचल संपत्ति शामिल है.
-प्रवाती परिदा ने कुल आय 31.8 लाख घोषित की है, जिनमें से 9 लाख रुपये उनकी खुद की कमाई है.
-ओडिशा की नई उपमुख्यमंत्री बनने जा रहीं प्रवाती परिदा पर 45 लाख रुपये का कर्ज है.
-अहम बात, प्रवाती परिदा के खिलाफ 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
जानें उनके निर्वाचन क्षेत्र के बारे में
प्रवाती परिदा पुरी की निमापारा विधानसभा सीट से विधायक हैं. यह ओडिशा के तटीय क्षेत्र में स्थित है. यहां पर ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों के मतदाता हैं. इस बार यहां की सीट सामान्य थी. इसलिए भाजपा ने प्रवाती परिदा को मैदान में उतारा था. इस चुनाव में उन्हें 49 फीसदी के करीब मत मिले थे. जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी के उम्मीदवार को 46 फीसदी मत हासिल हुए थे;
FIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 18:48 IST
Source link