अजब गजब
Demand for Four Noon Startups products reaches foreign countries – News18 हिंदी

02
आपको बता दें कि जयपुर के श्याम नगर में कोविड के समय उन्होंने अपने ‘फोर नून’ फूड स्टार्टअप की शुरुआत की थी, जिसमें विशेष रूप से प्रिजर्वेटिव फूड आइटम्स जैसे ओट्स, कुकीज, ग्लूटेन फ्री कुकीज, 10 प्रकार ओट्स केक, मसाला क्रैकर बिस्कुट, लड्डू और फलाहारी फूड प्रोडक्ट जैसे ढेरों वैरायटी के आइटम मिलते हैं, जो बिना किसी चीनी, मैदा और पाम ऑयल से तैयार करती हैं, जिनका स्वाद लाजवाब होता है. फोर नून के जरिए नीतू दूगड़ ने लोगों तक हेल्दी फूड पहुंचाने की चाहत से इस स्टार्टअप की शुरुआत की थी.
Source link