A person died due to snake bite | सांप के डसने से एक व्यक्ति की मौत: झाड़-फूंक के चलते इलाज मिलने में हुई देरी, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम – Harda News

हरदा के सिराली थाना क्षेत्र के भटपुरा गांव में मंगलवार सुबह जहरीले सांप के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जिला अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
.
वहीं सिराली तहसील आर के झरबड़े ने ग्राम पटवारी को मौके पर भेज कर आकस्मिक मृत्यु को लेकर पंचनामा तैयार करवाया है। जिससे कि पीड़ित परिवार को शासन की ओर से सहायता राशि मिल सके।
मिली जानकारी के अनुसार खंडवा जिले के ग्राम लहाड़पुर का रहने वाला इसराइल पिता शब्बीर खान उम्र लगभग 50 साल अपनी पत्नी, दो बच्चों ओर बेटी दामाद के साथ सोमवार शाम को अपने बहनोई सलामत खान के यहां भटपुरा आए थे। जहां बहन के नए मकान की ओपनिंग के अवसर पर कुरान खानी का आयोजन किया गया था। जिसमें वह अपने परिवार के साथ शामिल हुआ था।
मंगलवार सुबह इसराइल नामक व्यक्ति उनके घर से कुछ दूरी पर नीम के पेड़ की दातुन तोड़ने के लिए गया था। इस दौरान उनके पैर की एड़ी के पास जहरीले सांप ने डंक मार दिया, लेकिन उन्होंने काफी देर तक किसी को कुछ नहीं बताया। जब आंखों में अंधेरा छाने लगा तो मृतक ने परिजनों को बताया कि उन्हें किसी जहरीले सांप ने काट लिया है। जिसके बाद परिजन उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आ रहे थे, लेकिन अस्पताल पहुंचने के पहले ही उनकी मौत हो गई बताया जा रहा है। मृतक की तीन बेटियां और एक बेटा है, जो मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।
झाड़फूंक की वजह से उपचार मिलने में हुई देरी
सिविल सर्जन डॉ मनीष शर्मा ने बताया कि मरीज को परिजनों के द्वारा जिला अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन उन्हें किसी ने झाड़फूंक करने के लिए चारखेड़ा जाने की सलाह दे दी गई जिसके चलते मरीज को अस्पताल के पहले झाड़फूंक के लिए ले गए, जिससे उसे समय से इलाज नहीं मिल पाया और अस्पताल लाने के पहले ही मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि सर्पदंश या किसी भी जहरीले कीड़े के काटने के दौरान मरीज को सीधे अस्पताल लेकर आए। जहां सर्पदंश से बचाने के लिए निशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध है।
Source link