Action on illegal possession of cow smugglers | गो तस्करों के अवैध कब्जों पर कार्रवाई: पुलिस, प्रशासन और नगर पालिका की टीम मौके पर; हटाया जा रहा अतिक्रमण – Damoh News

दमोह शहर के कसाई मंडी क्षेत्र से लगे सीता बावड़ी इलाके में गो तस्करी करने वाले आरोपियों के द्वारा किए गए अवैध कब्जों को मंगलवार सुबह पुलिस प्रशासन और नगर पालिका की टीमों ने हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी।
.
आपको याद होगा कि एक दिन पहले यानी सोमवार को दमोह में लगातार हो रही गो हत्याओं और गौ मांस की तस्करी के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने एक रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा था। जिसमें उनके द्वारा मांग की गई थी कि यदि प्रशासन इन गो तस्करों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई नहीं करता और उनके घरों पर बुलडोजर नहीं चलता तो उन्हें मजबूरी में उग्र आंदोलन करने होंगे।
हिंदू संगठनों की इस चेतावनी को पुलिस और प्रशासन ने गंभीरता से लिया और एक ही दिन बाद यानी मंगलवार सुबह से ही पुलिस प्रशासन और नगर पालिका की टीम इन बदमाशों के द्वारा किए गए अवैध कब्जों को तोड़ने के लिए पहुंच गई।
बता दें कि यह गो मांस की तस्करी और गो हत्याओं को करने वाले आरोपियों के द्वारा शहर के बाहरी हिस्सों में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किए गए हैं। बड़े-बड़े प्लॉट पर बाउंड्री बनाई गई है और अवैध तरीके से लाए गए गोवंश को यहां छुपा कर रखा जाता है और बाद में अपनी सहूलियत से उनकी हत्या कर उनके मांस को बेचा जाता है।
सुबह से की जा रही इस कार्रवाई में एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा, सीएसपी अभिषेक तिवारी, एसडीएम आरएल बागरी, तहसीलदार मोहित जैन, नगर पालिका सीएमओ सुषमा धाकड़ के अलावा तीनों विभागों के कर्मचारियों की टीम मौजूद है।

Source link